छत्तीसगढ़
न्यायालय द्वारा 4 प्रकरणों पर दी गयी प्रतिकर राशि Compensation amount given by the court on 4 cases
न्यायालय द्वारा 4 प्रकरणों पर दी गयी प्रतिकर राशि
नारायणपुर, 21 फरवरी 2022-लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के तहत दर्ज प्रकरणों मे से जिला नारायणपुर अंतर्गत 4 प्रकरण की प्रार्थीया को शासन स्तर से मिलने वाले प्रतिकर राशि को विगत 19 फरवरी को न्यायालय परिसर नारायणपुर मे जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी द्वारा 4 प्रार्थीया को प्रतिकर राशि का चेक वितरण किया गया, जिसमें दो प्रार्थियों को 1 लाख 75 हजार, – 1 लाख 75 हजार, 7 लाख और 10 लाख की राशि शामिल है, जिसमें से दो प्रकरण पर अंतिम आदेश उपरांत प्रतिकर राशि
दिया गया एवं दो प्रकरण पर अंतरिम आदेश उपरांत प्रतिकर राशि दिया गया। प्रतिकर राशि वितरण कार्यक्रम मे अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री कृष्णकांत भदौरिया, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री शांतनु देशलहरे, मुख्य न्याययिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर श्री अनिल कुमार बारा, प्रथम वर्ग न्याययिक मजिस्ट्रेट श्री आशीष चंदेह बार काउन्सिल के अध्यक्ष श्री जे एस राठौर एवं अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे