खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कांग्रेसी नेता सादिक रजा ने अवैध प्लोटिंग के मामले पर निगम की कार्यशैली पर उठाये गंभीर सवाल

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा निगम के अधिकारी अपनी जेब भरने के लिए अवैध प्लाटिंग करने वाले को दे रहे है सरक्षण

भिलाई : पूरा मामला शुभम कॉलोनी आर्य नगर वार्ड न. 9 का है जहा पिछले दो वर्ष पहले बिना टाउन एंड कंट्री के अवैध प्लाटिंग की गई थी, जिसमे जयादातर प्लाट हाई टेंशन लाइन के निचे स्थित है, जिसको लेकर कांग्रेसी नेता सादिक रजा ने दो वर्ष पूर्व शिकायत की थी, लेकिन उनका कहना है कि निगम के अधिकारीयों ने भूमाफियाओं से साठ्गाठ कर सिर्फ दिखावे की कार्यवाही करते हुए खाना पूर्ति की कार्यवाही की थी, जिसके बाद सादिक रजा ने 22/02/2021 को आयुक्त से मिलकर मामले में लीपापोती किये जाने की जानकारी देते हुए पुनः शिकायत दे दी थी, जिसमे सादिक रजा ने निगम के अधिकारीयों पर आरोप लगाते हुए विश्वशनीय सूत्रों का हवाला देते हुए मोटी रकम लेकर मामले की खानापूर्ति किये जाने का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद अवैध प्लोटिंग और सरक्षण देने वाले के खिलाफ एफ आई आर की कार्यवाही की जानी थी लेकिन लम्बे समय तब एफ आई आर की कार्यवाही नहीं होने के चलते अब कांग्रेसी नेता सादिक रजा ने एक फिर निगम जनदर्शन के माध्यम से अवैध प्लोटिंग के खिलाफ और लीपापोती करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ जाँच कर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है !

Related Articles

Back to top button