छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गली-मोहल्लों में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने सेनेटाईज्ड कार्य में जुटे हैं वारियर्स

भिलाई।  निगम के स्वच्छता कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में सभी वार्डों में घर घर जाकर सघन रूप से सेनेटाइज करने के साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने प्रेरित कर रहे हैं। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसके साथ ही निगम प्रशासन द्वारा जन जागरूकता हेतु पाम्प्लेट चस्पा किए जा रहे है। सभी जोन कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा वाहन में स्पीकर के माध्यम से अति आवश्यक कार्य से बाहर निकलने वाले लोगों को फेस कवर करने मास्क या अन्य कोई उपाय अनिवार्य रूप से अपनाने की अपील कर रहे है। नगर पालिक निगम, भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी वार्डों को सेनेटाइज कर संक्रमण मुक्त करने जुटा हुआ है। सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से आवश्यक सेवा वाले दुकान, घरों मे, व्यवसायिक क्षेत्रों में, बाजार क्षेत्र में टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से 1685 स्थानों पर निगम के कर्मचारियों ने सेनेटाइज करने का कार्य किया! निगम क्षेत्रांतर्गत आज जुनवानी साहू पारा नहर लाईन, यादव पारा, माडल टाउन बाम्बे आवास, यादव पारा, दीक्षित कालोनी, संजय नगर, धनवंत्री स्कूल के पास, रेवती किराना स्टोर, कृष्णा नगर, हार्डवेयर लाईन, गल्ला मार्केट, नेहरू भवन के पीछे, असरफी रोड, फरीद नगर, साकेत नगर, मुर्गी फार्म के पास, आंनद चौक, शांतिनगर, राजीवनगर, अम्बेडकर नगर, वैशालीनगर, कुरूद बस्ती, वृन्दानगर, प्रजापति लाईन के पिछे, आदर्श नगर, आंध्र गणेश मंच के पास, तेलुगू मोहल्ला, विजय काम्पलेक्स रोड, टाटा लाईन, मोची मोहल्ला, किशन चौक, गायत्री मंदिर, मछली मार्केट, डंपिंग प्वाइंट, शारदा पारा , कबीर कुटी से पप्पू चौक तक, मराठी मोहल्ला सुलभ के पीछे, अंकुर चौक, घासीदास मोहल्ला, शीतला मंदिर लाईन, सम्पत गली, मोची मोहल्ला, शिवशंकर लाइन, केएलसी लाईन, क्रांति मार्केट, बैक लाइन, गुजराती मोहल्ला, सुभाष नगर, अटल आवास, जय हिन्द चौक सहित विभिन्न वार्डों के घर, दुकानों, बाजार क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों मे सोडियम हाईपोक्लाराइड के घोल का छि?काव कर सेनेटाइज किया गया।

Related Articles

Back to top button