सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अनुशंसा से कांक्रीटकरण एवं पोल सहित विद्युत विस्तारीकरण के कार्यो के लिए 5 लाख 72 हजार 700 रूपए की स्वीकृतिसांसद श्री संतोष पाण्डेय की अनुशंसा से कांक्रीटकरण एवं पोल सहित विद्युत विस्तारीकरण के कार्यो के लिए 5 लाख 72 हजार 700 रूपए की स्वीकृति With the recommendation of MP Shri Santosh Pandey, Rs. 5 lakh 72 thousand 700 were sanctioned for the works of expansion of electricity including concrete and pole.

सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अनुशंसा से कांक्रीटकरण एवं पोल सहित विद्युत विस्तारीकरण के कार्यो के लिए 5 लाख 72 हजार 700 रूपए की स्वीकृति
कवर्धा, 21 फरवरी 2022। राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के सांसद श्री संतोष पाण्डेय की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने विकासखंड कवर्धा एवं बोड़ला में कांक्रीटकरण एवं पोल सहित विद्युत विस्तारीकरण के कार्यो के लिए सांसद निधि मद अंतर्गत 5 लाख 72 हजार 700 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम पंचायत धौराबंद खार में पोल सहित विद्युत विस्तारीकरण कार्य के लिए 4 लाख 72 हजार 700 रूपए और विकासखंड बोड़ला के वार्ड क्रमांक 10 में मंच के सामने कांक्रीटीकरण कार्य के लिए 1 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इस कार्य के लिए कार्य एजेंसी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बोड़ला और कार्यपालन अभियंता छ.ग. स्टेटे पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कवर्धा को बनाया गया हैं।