Uncategorized

पूर्व थाना प्रभारी ललित कुमार चन्द्रा के समर्थन मे आए क्षेत्रवासियों ने सकड़ पर किया प्रदर्शन

हसौद- थाना क्षेत्र के ग्रामीण , महिला ‘युवा व स्कूल कॉलेज के विधार्थी ने पूर्व हसौद थाना प्रभारी ललित कुमार चन्द्रा के अचानक स्थानांतरण से नाराजगी जताते हुए सकड़ पर रैली निकाल प्रदर्शन किया तथा *पूर्व थाना प्रभारी को वापस लाओ हमारी मांगे पूरी करो* का नारा लगाते थाना पहुंचे थाने मे आवेदन के माध्यम से उच्च अधिकारीयों को सूचनार्थ किया गया कि महज तीन माह के कार्यकाल मे उप निरीक्षक ललित चन्द्रा ने क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया जहां क्षेत्र के महिलाओं का सम्मान व सहयोग करते हुए खुद निजी के पैसे से 376 पिड़ीता के दो जुड़वा बच्चो के दुध का खर्च कि जिम्मेदारी ली व दबंगो द्वारा असहाय महिला व उनके दो नाबालिक बच्चो को घर से बे – घर करने के मामले पर तत्काल कार्यवाही करते हुए महिला कि घर वापसी कराया तो वही दुसरी तरफ हसौद क्षेत्र के स्कूल – कॉलेज के लगभग 40 -50 बच्चो को नि : शुक्ल फिजिकल ट्रेनिंग कराता शाम को उन्ही छात्राओं को विभागीय विषयों ट्यूशन कराता था क्षेत्रवासियों का कहना है कि पूर्व थाना प्रभारी के आने से थाना क्षेत्र मे काफी बदलाव आया है उन्होने मे हमेशा लोगो कि समस्या को समझा व उन्हे सहयोग दिया उनका व्यवहार व कार्य काफी अच्छा था परन्तु उनके अचानक चले जाना समझ से परे है उनके जाने से स्कूल कॉलेज के छात्राओं को तैयारी मे काफी परेशानी हो रहा है जिससे आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने सैकड़ो कि संख्या मे सकड़ पर रैली प्रदर्शन कर पूर्व थाना प्रभारी को वापस यथावत रखने की गुहार लगाई क्षेत्रवासियों ने हसौद सरपंच व पुलिस थाना हसौद के माध्यम से जांजगीर पुलिस अधिक्षक तक सूचनार्थ करने की बात कही व क्षेत्रवासियों ने कहा कि 21 फरवरी तक हमारी मांग पूरी ना होने कि स्थिति सैकड़ो की संख्या मे क्षेत्र कि महिला ‘ युवा ‘ किसान ‘ व विधार्थी द्वारा एक जूट होकर सकड़ पर प्रदर्शन करने कि चेतावनी दिया |

Related Articles

Back to top button