सेक्टर 6 जामा मस्जिद में विधायक देवेन्द्र यादव ने किया ध्वजारोहण

भिलाई। भिलाई नगर मस्जिद ट्रस्ट की ओर से मुस्लिम कम्युनिटी हॉल के सामने सेक्टर-6 में सुबह 7 बजे विधायक देवेंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। रिमझिम बारिश के बावजूद समाज के लोगो में आज के आज़ादी के 75 वें वर्षगांठ के पर्व के लिए भारी उत्साह देखा गया।सभी ने मिलकर राष्ट्रगीत गाया गया। ट्रस्ट की ओर से सभी को बधाई के साथ साथ मिठाई, टॉफी, बिस्कुट आदि का वितरण किया गया। ट्रस्ट के सदर जमील अहमद ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में हमीदुल्लाह सिद्दीकी, आसिम बेग, अब्दुल हफीज़, सय्यद हुसैन, वजी अहमद, मुर्तुजा हुसैन, अलीम सिद्दीकी, जमील कुरैशी, वहीद खान, शाहिद मास्टर , एम एच अंसारी, असदुद्दीन हैदर, जफर जावेद , तहूर पवार, आतिफ अली , इब्राहिम हुसैन ,अजहर रोमी, मुमताज अली, शमीम अहमद , इमरान खान, नसीम खान, हाफिज़़ मंजर हसन, मुहम्मद ज़मीर, अनवर मुअज्जिन, एम एच सिद्दीकी, शमशेर खान, तौकीर अहमद खान, अरमान बेग, निजाम खान जुल्फिकार अहमद ,फतेह मुहम्मद, नूर मुहम्मद,जाकिर खान , सरफराज, फैज़ान , शयान बेग व कांग्रेस पार्टी के राजू रजक सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
स्वास्थ्य शिविर में हुआ 200 से ज्यादा का परीक्षण
हम हिंदुस्तानी मंच द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण सेक्टर 10 सांस्कृतिक मंच सड़क 34 के सामने किया गया । इसके उपरांत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सेक्टर 6 ई मार्केट में किया गया। इस अवसर पर मंच से जुड़े डॉक्टरो ने 200 से ज्यादा मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। शिविर में डॉ अनुज खरे,डॉ जयदीप सुर,डॉ नीरज शर्मा,डॉ ऋषि बंछोर,डॉ प्रदीप चौधरी,डॉ शैलेंद्र ने अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर एस मोहन,रोहित अग्रवाल ,रजनी सिंह नमकीन, सुमित कनोजे, जाकिर अंसारी ,पोषण देवांगन, डॉक्टर आरती चौधरी ,डॉक्टर संध्या चौधरी ,सुमन उन्नी ,सविता नाहक ,सविता तिवारी ,मुकेश भाऊ ,टीलू प्रधान ,विनय पितांबर और संजीव सिंह सहित मंच के कार्यकर्ता व सदस्यगण उपस्थित हुए।