ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार 8 साल के भांजे के साथ मामा की मौत

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी में रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार मामा-भांजे की मौत हो गई। बिलासपुर से मिलने आए भांजे को उसका मामा साइलकिल से लेकर घर आ रहा था, इसी दौरान उरला थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक सहित भाग निकला। सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन मामा-भांजे की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शव मोर्चरी में रखवा दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के बिल्हा से 8 वर्षीय बंटी यादव रविवार को क्लासिक वायर कंपनी के सामने रहने वाले अपने मामा बिसाहू यादव (40) से मिलने के लिए रायपुर आया था। यहां पर वो रात करीब 9.30 बजे उरला थाना क्षेत्र के सिंघानिया चौक के पास उतरा। इस दौरान उसने मामा को सूचना दी तो वो उसे लेने साइकिल से पहुंच गए। दोनों साइकिल से घर जा रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक ड्राइवर भाग निकला।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117



