बिलासपुर

संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर धर्म जागरण बिलासपुर छ ग के पदाधिकारियों ने रविदास बाबा के चरणों में फुल माला प्रसाद अर्पण कर पूजन किया

बिलासपुर – संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर धर्म जागरण बिलासपुर छ ग के पदाधिकारियों ने रविदास बाबा के चरणों में फुल माला प्रसाद अर्पण कर पूजन किया। समाज के वरिष्ठ जनों एवम युवाओ को जयंती की शुभकामनाए एवम बधाई दी एवम उनके साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और सामाजिक प्रमुखों से सामाजिक चर्चा की, समाज के लोगो की प्रमुखता से ये मांग रही की रविदास जयंती पर राष्ट्रीय एवम राज्य अवकाश अनिवार्य रूप से सरकार घोषित करे। इस हेतु पुनः आवेदन समाज प्रमुखों द्वारा शासन को दिया जावेगा । इस आयोजन में मुख्य रूप से धर्म जागरण से प्रांत सह सयोजक अभय सिंह, नगर सयोजक नारायण गोस्वामी, एवम धर्म सेना से प्रांतीय सह संयोजक अमित तिवारी व अहिरवार समाज से जवाहर बांधेकर, राजेश बाधेकर ,कार्तिक भाई एवम गोलु और सतीश एवम वरिष्ठ जन और युवा उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button