एक माला फूल जैसे समाज संगठित रहना चाहिए – गुरु प्रियंका दीदी एक माला फूल जैसे समाज संगठित रहना चाहिए – गुरु प्रियंका दीदी Society should be organized like a garland flower – Guru Priyanka Didi
एक माला फूल जैसे समाज संगठित रहना चाहिए – गुरु प्रियंका दीदी
पंडरिया -: संत शिरोमणि बाबा गुरु घासी दास जी के छठवे वंशज पुज्य गुरु श्री विजय कुमार के सुपुत्री गुरु प्रियंका दीदी पंडरिया ब्लॉक के ग्राम बांधा आगमन हुआ था जिससे सतनामी समाज़ अपने गुरु प्रियंका दीदी को पंडरिया नगर गांधी चौक से स्वागत करते हुऐ सम्पि ग्राम सोनपुरी में समाज के माता बहनों द्वारा थाली में दीपक जलाकर फुल माला पहना कर स्वागत करते हुए ग्राम बांदा पहुंचा तो भक्तिन श्रीमती धनेश्वरी ग्रामीण समाजिक माताओं द्वारा अपने गुरु प्रियंका दीदी का थाली में दीपक जलाकर फुल माला पहना कर स्वागत किया ।
पंडरिया ग्राम बांधा में समाज ईकाठ हुऐ जन मानस को अपने आशीर्वचनों संबोधित करते गुरु प्रियंका दीदी ने कहाँ जैसे एक रस्सी में फुल का माला बनना है वैसे ही समाज संगठित होकर रहे बाबा गुरु घासी दास के सात उपदेश को अपने मानव जीवन पालन करने का संदेश दिया ममतामयी मिनीमाता के द्वारा देश व छत्तीसगढ़ चलाये गये महिला सशक्तिकरण पर गुरु प्रियंका दीदी ने समाजिक महिला आगे आकर समाज उत्थान के लिए जोर दिया जिससे समाज का विकास हो सकता है ।
कार्यक्रम में उपस्थिति जनमानस को जनपद पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष श्रीमती समुंद सेवा राम कुर्रे , श्री राधेलाल भास्कर , महंत संत श्री जगन्नाथ बंजारे , दिलीप धित्तलहरे महंत ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम के संचालन प्रदेश सतनामी समाज के प्रिंट मीडिया सहा प्रभारी श्याम टंडन ने किया कार्यक्रम में समाज के जनप्रतिनिधि एवं माता बहन बड़ी संख्या में उपस्थिति रहे हैं ।