खास खबरछत्तीसगढ़

क्षत्रिय मिलन समारोह हुवा सम्पन्न

 

 

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ मुगेली कान्हा जायसवाल- श्री राजपूत करनी सेना छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में क्षत्रिय मिलन समारोह सम्पन्न हुआ , जिसमे राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह मकराणा जी की उपस्थित में प्रदेश अध्यक्ष श्री आलोक सिंह परिहार की उपस्थिति में संपन्न हुआ,कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी क्षत्रिय ने शिरकत की व पूरे प्रदेश के लोग शामिल हुए , कार्यक्रम में नवीन प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह जी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी हुवा वही छत्तीसगढ़ के टॉप टेन में सातवाँ स्थान में जगह बनाने वाले अमन सिंह राजपूत लोरमी का सम्मान किया गया । कार्यक्रम ने आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा और समाज को एक करणे के विषयों पर चर्चा की गई , । राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराणा जी के द्वारा हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया गया व छत्तीसगढ़ के मुउद्दे दिल्ली तक पहुचाने व हर परिस्थिति में संघर्ष व साथ रहकर समाज को आगे बढ़ाने की बात की गई ,।

कार्यक्रम में राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय समन्वयक प्रहलाद सिंह खिंची जी , जितेंद्र सिंह जी इंदौर , वही लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह जी व बेलतरा विधायक रजनीश सिंह जी , लोरमी से सागर सिंह जी , गरियाबंद से देवेंद्र सिंह जी , शंकर सिंह परिहार जी , बैकुंठपुर से राजेन्द्र सिंह दद्दा जी व विश्वनाथ सिंह जी अध्यक्ष कन्नौजिया समाज लोरमी , केदार सिंह परिहार जी , विपनेश सिंह जी , आकाश परिहार जी , रामपाल परिहार जी , रणजीत सिंह , यशवंत सिंह जी , एवम राजपूत क्षत्रिय समाज के क्षेत्र व प्रदेश के लोग अधिक संख्या में शामिल हुए व इन सब की उपस्थिति में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्षो एवम महिला अध्यक्ष का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुआ ।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button