छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जामुल नपाध्यक्ष ईश्वर ठाकुर को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सौंपें ज्ञापन

भिलाई। नगर पालिका जामुल के वार्ड 16 के निवासियों ने अवैध प्लाटिंग एवं शासकीय भूमि को कब्जा कर बेचे जाने के खिलाफ नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। वार्ड 16 के सार्वजनिक गणेश उत्सव समिति एवं महिला सेवा समिति के सदस्यों ने वार्ड पार्षद चुम्मन वर्मा के नेतृत्व में शासकीय भूमि को जमीन दलालों से मुक्त करने संबंधी कार्यवाही की मांग की ।

वार्ड 16 के निवासियों ने बताया कि कई जगह अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से जारी है। जमीन की खरीदी बिक्री करने वालों शासकीय भूमि तक को प्लाट काट कर बेचने का धंधा जारी रखा है जिस पर कार्यवाही करना जरूरी है। क्योकि यदि शासकीय भूमि पर कब्जा कर लिया गया तो वार्ड 16 में विकास कहा पर होगा । वार्ड वासियों को कई महत्व पूर्ण सुविधा से वंचित होना पड़ेगा साथ ही पालिका प्रशासन को भारी आर्थिक नुकसान होगा।

विकास कार्य के लिए जगह नहीं होने से कोई भी कार्य योजना लागु नहीं हो पायेगा। वार्ड वासियों ने वार्ड पार्षद चुम्मन वर्मा के मार्गदशन में जामुल नपा अध्यक्ष ईश्वर सिंह ठाकुर से शासकीय भूमि को मुक्त कराने ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Back to top button