Uncategorized
*फिल्मी स्टाइल में पुलिस से भाग रहे मवोशियो से भरा ट्रक नहर में पलटा, 10 मवेशी की मौत*
*लोकेशन-बेरला( छत्तीसगढ़)*
*रिपोर्टर-गौतम कुमार*
नगर पंचायत बेरला में मंगलवार को रात मवोशियो से भरा ट्रक चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन मवोशियो से भरा ट्रक को रोकने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए बिरला पुलिस ने जो तरीका अपनाया उसका चर्चा दिन भर लोगों में होता रहेगा। रोकने के लिए पुलिस ने सब्जी से भरा ऑटो और डीजे लेकर जा रहे अन्य चार पहियों वाहन को बेरिगेड के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन ट्रक चालक ने दोनों वाहनों को टक्कर मारते हुए निकलने की कोशिश की। वही आरोपी चालाक के इस प्रयास में ट्रक अनियंत्रित होकर नाहर में घुस गया जिससे दस मवसियों की घटने स्थान पर ही मौत हो गई।