छत्तीसगढ़

कवर्धा के विकास पुरुष है, मंत्री अकबर भाई – कृष्णा कुमार नामदेव Kawardha’s development is man, minister Akbar Bhai – Krishna Kumar Namdev

*कवर्धा के विकास पुरुष है, मंत्री अकबर भाई – कृष्णा कुमार नामदेव 

 

*कवर्धा* – मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कबीरधाम के जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा कुमार नामदेव ने प्रेस नोट जारी करते हुए, क्षेत्रीय नेता मंत्री मो. अकबर भाई के कवर्धा विधानसभा सहित पूरे कबीरधाम जिले मे उपलब्धियों को गिनाया l उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं कवर्धा विधानसभा के विधायक मो. अकबर भाई लगातार जिले के उत्थान के लिए प्रयासरत है, वे निरंतर कवर्धा को योजनाओं और विकास कार्यों का लाभ दिला रहें है l अबतक मात्र अपने तीन वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने की स्थिति में भी, जिसमे भी लगभग दो वर्ष तक पूरे विश्व कोरोना महामारी के संकट से गुजर रहा था, सभी उसके निराकरण के लिए प्रयासरत रहे एवं लॉक डाउन के कारण पूरा कार्य ठप रहा l इसीलिए अगर सीधे तौर पर कहा जाये तो अकबर भाई के विकास कार्यों की उपलब्धि मात्र एक वर्ष की कार्यावधि का है l

*विधानसभा के विपत्तिग्रस्त परिवारों की सहायता -*

कृष्णा कुमार नामदेव ने बताया कि मंत्री मो. अकबर लगातार क्षेत्र के गरीब, किसान, मजदूर वर्गों एवं असहाय लोगों को अपने विधायक निधि के माध्यम से साथ ही क्षेत्र के कोरोना पीड़ित परिवारों को और वृद्धजनों एवं विधवाओं को आर्थिक सहायता के माद्यम से मदद पहुंचा रहे है l उन्होंने लॉकडाउन से प्रभावित छोटे दुकानदारों एवं फुटपाथ पर छोटे – छोटे ठेला लगाकर जीवनयापन करने वाले प्रभावित लोगों आर्थिक सहायता देकर मदद किया l वे प्राकृतिक आपदा, आकाशीय बिजली , सर्पदंश, बिच्छु के डंक, आग से जलने , पानी में डूबने से मौत जैसे प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत राशि उनके निवास तक पहुंचा रहे l
साथ ही जिले के दिव्यांग जनों एवं बाधाग्रस्त लोगो को आवश्यकतानुसार मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल, श्रवण यंत्र, व्हीलचेयर, वाकर, बैसाखी जैसे उपकारों एवं यंत्रों का लाभ दिलाया l

*जिले को अनेक छोटे – बड़े विकास कार्यो की दी सौगात –*

आगे जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि अकबर भाई ने मुलभुत उपलब्धियों के साथ बड़े बिकास कार्यों के सौगात भी दियें है, जिनमे से उन्होंने अपने छत्तीसगढ़ शासन में वनमंत्री रहते हुए, क्षेत्र के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सरोधा के समीप जंगल सफारी बनाने जैसे विकास कार्य की बड़ी सौगात दी, जिससे जिले के मे पर्यटकों के आगमन से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे l साथ ही हाल ही में जिले के प्रथम मेडिकल बनाने का भी प्रस्ताव रखा जिससे अब क्षेत्र की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संबंधी कारणों के लिए क्षेत्र के लोगों को बाहर न जाना पड़े l कवर्धा मुख्य मार्ग पर अत्यावश्यक बड़ा पूल एवं सरकार में आने के बाद जिले मे निवासरत अनेक समाज के लोगों को सामाजिक भवन, मंच एवं सामुदायिक मंगल भवन का सौगात दे चुके हैं l साथ ही किसानो की परेशानियों को देखते हुए धान खरीदी के लिए अनेक धान खरीदी (उपार्जन) केंद्र का निर्माण कराया जिससे अपने ग्राम में या ग्राम के समीप अपना धान विक्रय कर सके l सिंचाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए अनेक नहरों एवं जलाशयों का मरम्मत करवाए l

*15 साल के भाजपा ( डॉ. रमनसिंह) शासन के बदहाल व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया –*

नामदेव ने आगे बताते हुए कहा की पंद्रह वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह जी की भाजपा वाली सरकार छत्तीसगढ़ में सत्ता में रही, साथ ही कबीरधाम डॉ. रमन सिंह जी के गृह जिला होने के उपरांत भी योजनाओं और सौगातों से वंचित रहा l साधारण शब्दों में कहे तो डॉ. रमन सिंह जी की सरकार ने छत्तीसगढ़ सहित कवर्धा जिले को भी विकास कार्यों के क्षेत्र में भी पीछे धकेल दिए l जिन गड्ढों को अकबर ने सत्ता में आने के बाद पाटा l सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए अनेक चिकित्सकों नर्सों एवं स्टॉफ को अस्पताल में पदस्थ किया, साथ ही अनेक नवीन तकनीकों एवं उपकरणों को अस्पताल में लाये एवं विभिन्न सर्जरी एवं ऑपरेशन की व्यवस्था को शुरू किया, जिसके लिए लोगों को अकसर सुविधा नही मिलती और उन्हें रायपुर रिफर कर दिया जाता था l

 

 

मंत्री अकबर ने भाजपा शासन में अनदेखा किये गये वनांचल क्षेत्र में निवासरत आदिवासी, बैगा एवं वनवासियों के लिए अनेक योजना बनाकर उनको आर्थिक लाभ पहुँचाया जैसे – राज्य सरकार द्वारा तेंदूपत्ता क्रय के मूल्यों को बढाकर, वनोपज की खरीदी भी पूर्व में तय मूल्य से लगभग दोगुने दर से क्रय कर, साथ ही वनाचल क्षेत्र में वर्षों से निवासरत लोगों को निवास एवं खेती हेतु वनपट्टा का अधिकार देकर, अकबर ने सरकार में आते ही भाजपा शासन द्वारा टाइगर रिजर्व हेतु विस्थापित किये जाने वाले वनक्षेत्र में निवासरत परिवारों को पुनर्स्थापित कर उनके जनजीवन सुरक्षित किया l

Related Articles

Back to top button