Uncategorized
*मरका मेला मे जनमन एवं सरकार की योजनाओं से संबंधित पम्प्लेट ब्रोशर का वितरण*

बेमेतरा:- बेमेतरा जिले के ग्राम मरका (अंधियारखोर) मे आज माघी पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित मेले मे आये लोगों को प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित मासिक पत्रिका जनमन एवं पम्पलेट ब्रोशर का निःशुल्क वितरण किया गया। मेले में आये ग्रामीणों ने आम जनता की भलाई के लिए चलाई जा रही योजनाओं की सराहना की, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली बिल हाफ, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, सिंचाई कर की माफी, राजीव गांाधी किसान न्याय योजना, सुराजी गांव योजना, छ.ग. महतारी दुलार योजना, पौनी पसारी योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मोर जमीन मोर मकान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों ने जन उपयोगी बताया।