छात्र छात्राओं ने पेड़ को राखी बांध, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
कोंडागांव । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए रक्षा-बंधन का त्यौहार हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से टीम संकल्प, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करंजी तथा समस्त स्कूली छात्र-छात्राओं ने पेड़ को विशाल राखी बांध कर हरे पेड़-पौधो की रक्षा का संकल्प लिया। पेड़ को रक्षा-सूत्र बांधने के पूर्व समस्त छात्र-छात्राएं सामूहिक रूप से साला-परिसर से इस विशाल और खूबसूरत राखी कोअपने हाथों मे लेकर मानव-श्रृंखला के रूप में गाँव भ्रमण कर ग्राम वासियों को पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश देने के साथ-साथ हमारे जीवन मे जल, जंगल जमींन के महत्व के बारे मे बताया।इस दौरान कार्यक्रम सयोंजक टी.एंकट राव के मार्गदर्शन मे तैयार किया गया गया विशाल और खूबसूरत राखी आकर्षण का केंद्र था।
कार्यक्रम स्थल पर पेड़ को विशाल राखी बांधने के पश्चात ग्राम पंचायत करंजी द्वारा आयोजित पौध-रोपण कार्यक्रम मे स्कूली छात्र-छात्राओ एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने माता-मंदिर परिसर मे 51 पोधो को रोपकर पर्यावरण संरक्षण मे अपनी महत्वपुर्ण भूमिका को सुनिश्चित कर “क्लीन करंजी-ग्रीन करंजी” अभियान मे अपना योगदान दिया।ज्ञात हो कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करंजी को जिला प्रशासन ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
पर्यावरण संरक्षण रक्षाबंधन के इस कार्यक्रम के मौके पर संस्था प्राचार्य एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई करंजी के कार्यक्रम अधिकारी भुपेश्वरी ठाकुर, कार्यक्रम सयोंजक एवं संकल्प टीम प्रभारी टी.एंकट राव, पूर्व सरपंच धनीराम मरकाम, पालक-बालक समिति अध्यक्ष हीरा मरकाम, शिक्षक लम्बोदर पाण्डेय, सुरेन्द्रनाथ पटेल, शैलेश साहू,तुलाराम नेताम, विनोद कश्यप, रमन ठाकुर, वत्सला नाग,सुधा सोम, दुलारी साहू, पूणिमा ध्रुव, अर्चना सिंह, बुध्मन शोरी, भुवन मानिकपुरी, जनप्रतिनिधिगण, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।