शख्स को दहेज में मिल रही थी पूरी की पूरी ट्रेन! 1 वजह से कर दिया लेने से इंकार शख्स 1 व्यक्ति ने कर दिया है
भारत में दहेज़ प्रथा (Dowry In India) काफी लंबे समय से चली आ रही है. विरोध के बावजूद आज भी कई जगहों पर खुलेआम दहेज़ लिया और दिया जाता है. समाज में दहेज़ को प्रतिष्ठा से जोड़कर लोग खूब दिखावा करते हैं. दहेज़ में कैश के अलावा घर का सारा सामान लिया दिया जाता है. इसमें बर्तन से लेकर सोफा, बेड और जरुरत की सारी चीजें शामिल होती हैं. कई लोग दहेज़ में गाड़ियां भी लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसमें शख्स दावा कर रहा है कि उसे दहेज़ में ट्रेन (Train In Dowry) मिल रही थी.जी हां, इस मजेदार वीडियो को इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट किया गया. इसमें एक शख्स ने दहेज़ में ट्रेन ऑफर होने की बात कही. जब शख्स से पूछा गया कि उसने ट्रेन क्यों नहीं ली, तो उसने जो कारण बताया वो और भी मजेदार है. इंस्टाग्राम पर घंटा (Ghantaa) नाम के पेज पर इसे शेयर किया गया. इसमें एक शख्स वीडियो में बोलता नजर आया कि उसे दहेज़ में ट्रेन मिल रही थी. लेकिन उसने ससुराल वालों को मना कर दिया. क्यूंकि उसके पास ट्रेन खड़ी करने के लिए जगह
नहीं थी.शख्स ने कहा कि अगर उसे कोई छोटी गाड़ी मिलती तो वो ले भी लेता. कार ट्रक तो उसे चलानी आती है लेकिन ससुराल वाले उसे ट्रेन दे रहे थे. अब ट्रेन लेकर उसे चलाना कौन सीखे? इस वजह से उसने ट्रेन लेने से मना कर दिया. साथ ही साथ उसके घर पर ट्रेन को खड़ी करने के लिए जगह भी नहीं थी. ऐसे में वो ट्रेन लेकर रखता कहाँ. मज़बूरी में उसे ट्रेन लेने से इंकार करना पड़ा. वीडियो बना रहे शख्स ने उससे और भी कई सवाल किये.