कवर्धाछत्तीसगढ़

दशरंगपुर के 27 स्वयंसेवकों ने उत्तीर्ण की “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा 27 volunteers of Dasrangpur passed “A” certificate exam

दशरंगपुर के 27 स्वयंसेवकों ने उत्तीर्ण की “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा
कबीरधाम छत्तीसगढ़ 

 

“ए” सर्टिफिकेट पाने के लिए परीक्षा के तीन चरणों से गुजरना पड़ा, रासेयो के स्वयंसेवकों को

स्वामी करपात्रीजी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के कार्यक्रम अधिकारी “वजनराम साहू” थे, बाह्य परीक्षक

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर के प्राचार्य रवेंन्द्र सिंह चंद्रवंशी के संरक्षण तथा एस. एम.डी.सी. अध्यक्ष महेश केशरी व सांसद प्रतिनिधि नरेश केशरी के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में दो वर्षों में न्यूनतम 240 घंटे की सेवा कार्य करने वाले 27 स्वयंसेवकों को “ए” सर्टिफिकेट पाने के लिए लिखित,परियोजना कार्य तथा मौखिक साक्षात्कार के तीन चरणों से गुजरना पड़ा। साक्षात्कार पश्चात् उत्तीर्ण 27 स्वयंसेवकों को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति तथा कार्यक्रम समन्वयक डॉ. आर.पी. अग्रवाल द्वारा हस्ताक्षरित “ए सर्टिफिकेट प्रदान किया जायेगा। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने बताया कि स्वामी करपात्री जी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी “वजनराम साहू बाह्य परीक्षक के रूप में स्वयंसेवकों से “राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य, उद्देश्य, समाज में किये गये कार्य, तथा एन.एस. एस. में रहने से स्वयंसेवकों में होने वाले परिवर्तन व समाज में हुए परिवर्तन से संबंधित सारगर्भित रूप से जांचा-परखा गया तथा 100 स्वयंसेवकों की इकाई में 27 स्वयंसेवकों ने “ए” सर्टिफिकेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली। प्रातः सात बजे से प्रारंभ परीक्षा में स्वयंसेवकों के डायरी का निरीक्षण व स्वयंसेवकों द्वारा दो वर्षों में किये गये लेखा-जोखा को सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया “ए” सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए साक्षात्कार समिति का भी गठन किया गया था। जिसमें वजनराम साहू वाह्य परीक्षक हेमधर साहू व प्राचार्य रवेन्द्र सिंह चंद्रवंशी जी थे। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों को व्याख्याता अर्चना सोनी ने बेहतर कैरियर बनाने व सफलता के लिए कठिन परिश्रम करने प्रेरित की ।”ए” सर्टिफिकेट की परीक्षा में व्याख्याता ममता मिश्रा,कल्पना बावनकर,बद्रीप्रसाद सोनी, रज्जीकौर चाँवला, तुषार सिंह, शिक्षिका संगीता साहू, दुर्गेश नंदिनी, शिक्षक गोविन्द पयासी, व्यावसायिक शिक्षक ऑटो वैभव श्रीवास, व्यावसायिक शिक्षक-आई. टी. वेदप्रकाश साहू लिपिक प्रतिमा ठाकुर, व हरिचंद गंधर्व ने जरूरी संसाधन जुटाकर, महत्त्वपूर्ण योगदान दिया | स्वामी करपात्री जी शा.उ.मा.वि. कवर्धा के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी वजनराम साहू के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में कार्यक्रम के सफल कियान्वयन व उत्कृष्ट कार्य करने हेतु शा.उ. मा. वि. दशरंगपुर के शाला परिवार द्वारा शाल, व श्रीफल से प्रार्थना सभा में सार्वजनिक मंच में तालियों की गड़गडाहट के मध्य “सम्मानित किया गया “ए” सर्टिफिकेट की परीक्षा अरुण चंद्राकर, दामिनी, देवेंद्र श्रीवास, देवप्रसाद, गंगा, कामिनी, कमलेश, खेलावन, कोमल चंद्राकर,नितेश कुमार साहू, राधिका गंधर्व, संजना, सुकृति, तुलसीराम, ऑचल, अरूण चंद्राकर, भारती धुर्वे, डोमन कुमार, दुर्गेश श्रीवास, गजेन्द्र धुर्वे, लीलाराम चंद्राकर, कृष्णा राम, राहुल वर्मा, राहुल चंद्राकर, लखन चंद्राकर, मणीराम यादव,तुलसीराम स्वयंसेवकों ने उत्तीर्ण की है।

हेमधर साहू, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना”- दशरंगपुर वि.ख. -कवर्धा, जिला- कबीरधाम, छ.ग. सम्बद्धता- हेमचन्द विश्वविद्यालय-दुर्ग, मो. 9131334058

Related Articles

Back to top button