छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नराकास स्तरीय ऑनलाइन राजभाषा तिमाही रिपोर्ट एवं वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

भिलाई। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों के लिए 14 फरवरी को नराकास स्तरीय ऑनलाइन राजभाषा तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि एवं वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के सदस्य संस्थानों के संस्थान प्रमुखों सहित राजभाषा हिंदी समन्वय अधिकारीगण तथा कार्यालयीन कार्यों में संलग्न अधिकारी व कर्मचारीगण प्रतिभागी के रूप में ऑनलाइन माध्यम से सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के आरंभ में भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन- राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि 17 जनवरी  को आयोजित नराकास की 54वीं छमाही ई-समीक्षा बैठक में सहायक निदेशक कार्यान्वयन एवं कार्यालयाध्यक्ष, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय मध्य क्षेत्र, भोपाल हरीश सिंह चौहान महोदय ने कहा था कि समस्त संस्थान हिंदी में सराहनीय कार्य कर रहे हैं, किंतु रिपोर्ट में प्रविष्टियाँ करते समय विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है, ताकि उनके कार्यों का उन्हें सही परिणाम प्राप्त हो सके, इस हेतु नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, सचिवालय द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए। यह कार्यक्रम इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया है।

तत्पश्चात सु प्रतीका गार्गव साकल्ले, राजभाषा अधिकारी, बैंक ऑफ बड़ौदा, आंचलिक कार्यालय, सेक्टर-10, भिलाई द्वारा तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की सूचना प्रबंधन प्रणाली वेबसाइट पर ऑनलाइन तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि में सावधानियों तथा अनिवार्यताओं के साथ ही महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में बताया गया।
इस वॉइस टायपिंग प्रशिक्षण धनंजय मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, राजभाषा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दिया गया। जिसमें यह प्रदर्शित किया गया कि इन्टरनेट की सहायता से मात्र कुछ ऐप्स को अपने मोबाइल में इन्स्टाल करके मोबाइल में बोलकर अपने कंप्यूटर में हिंदी भाषा में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं।

प्रतिभागियों ने तिमाही रिपोर्ट प्रविष्टि एवं वॉइस टाइपिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम को कार्यालयीन कार्यों के लिए अत्यंत उपयोगी बताया। कार्यक्रम का संचालन भिलाई इस्पात संयंत्र के सहायक प्रबंधक, संपर्क व प्रशासन- राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी, ने किया। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग सचिवालय की ओर से धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार सोनी, कनिष्ठ अनुवादक-सह-समन्वयक राजभाषा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र ने किया।

Related Articles

Back to top button