हिन्दुत्वादी संगठन विकास कार्योँ का विरोधी नही नही है-रतन यादव पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की निष्पक्षता के साथ जांच कराने आई जी पाल से मिले बजरंगी
भिलाई। गत दिनों जीई रोड में नया बस स्टैण्ड के पास से मंदिर को हटाये जाने के मामले में लेकर धार्मिक संगठनों द्वारा किये गये प्रदर्शन के दौरान पुलिस वालों द्वारा किये गये लाठी चार्ज करने वाले पुलिसवालों पर कार्यवाही करने एवं मंदिर को नही हटाये जाने के लिए बजरंग दल के नेता रतन यादव के नेतृत्व में धार्मिक संगठनों द्वारा संत महात्माओं की उपस्थिति में साइंस कॉलेज से आज आईजी ऑफिस तक न्याय यात्रा निकाली गई।
इस दौरान हिन्दुत्वादी संगठन के सैकड़ों लोगों ने पदयात्रा करते हुए आई जी ऑफिस पहुंच कर ज्ञापन दिये। इस दौरान रतन यादव सहित यात्रा में शामिल सभी लोगों ने आई जी ओ पी पाल से कहा कि हिन्दु समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यवाही की जाये। हम हिन्दुओं के आस्था के साथ प्रशासन लगतार खिलवाड़ कर रहा है।
इसका जीता जागता उदाहरण बस स्टेैण्ड हनुमान मंदिर का है जिसे हटाने में जिला प्रशासन बहुत तेजी से तत्परता दिखा रहा है। वहीं पर चर्च है वह भी अतिक्रमण की चपेट में है जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है। जिसे हिन्दु समाज अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। इन्होंने आगे कहा कि हम विकास के विरोधी नही है। विकास होना चाहिए। जीई रोड का चौड़ीकरण हो रहा है बहुत अच्छी बात है लेकिन सड़क चौड़ी करण के दौरान कहा जा रहा है कि नया बस स्टैण्ड के जीई रोड में स्थित हनुमान भी आ रहा है
उसको हटाया जा रहा है। हमारा कहना है कि इस सड़क चौड़ीकरण में मानस भवन की ओर जाने वाले रास्ते में जीई रोड पर चर्च भी स्थित है, वह भी सड़क के चौड़ीकरण के दौरान आ रहा है, लेकिन प्रशासन द्वारा इस चर्च को नही हटाया जा रहा है, यदि हनुमान मंदिर हटाया जाये तो साथ ही चर्च भी हटाया जाये। इसके अलावा इन्होंने आईजी पाल से यह भी मांग किये कि
चर्च से लगी हुई मंदिर जो हटाया गया है उसे पुन: वही स्थापित किया जाये। इसके अलावा धर्मातरण पर कई बार पीडि़तों का बयान दर्ज कराया गया है, इसके बावजूद भी पास्टरों पर किसी प्रकार की कार्यवाही नही की गई, उनपर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाये। इसके अलावा मंदिर बचाओं अभियान के तहत हनुमान मंदिर को नही हटाये जाने को लेकर गत दिवस बजरंग दल एवं हिन्दुत्वादी संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया गया,
इस दौरान पुलिसवालों द्वारा हिन्दुत्वादी संगठनों पर जमकर लाठी चार्ज किया गया और हमारे कई लोगों पर एफआईआर दर्ज कर दिया गया है जो गलत है। इसलिए लाठी चार्ज करने वाले पुलिस वालों पर कार्यवाही करते हुए हमारे जिन साथियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है उसको वापस लिया जाये। नही तो हम लोग इस मामले को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे।
इस दौरान आईजी ओ पी पाल ने इन लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि पहले मैँ इस मामले में कलेक्टर से चर्चा कर लेता हूं कि आखिर ये पूरा मामला क्या है और इसमें क्या जांच हुई है, और किस पर किस प्रकार की क्या कार्यवाही हो रही है, उसके बाद ही इस मामले में कोई निर्णय ले सकूंगा।
इस न्याय यात्रा में रवि निगम, ज्योति शर्मा, कमल, उमेश बिसेन, मोनू साहू, अपूर्व सिंह, कुशल तिवारी, अजय सेन, जनार्दन पाण्डेय, आचार्य तरूण महाराज, राजीव लोचन महाराज, संत टिकेश्वर महाराज चित्रकुट वाले, आचार्य अनुराग, शिवम आचार्य इलाहाबाद वाले, सोम आचार्य सहित बड़ी संख्या में बजरंग दल और हिन्दुत्वादी संगठना के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।