छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जन दर्शन में आवेदन करने से 22 महीने की पेंशन मिली एक साथ -थंब इंप्रेशन अपडेट नहीं होने की वजह से केवाईसी में हो रही थी प्रॉब्लम

दुर्ग/सोमवार एवं मंगलवार को लगने वाले कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से अनेक नागरिकों की समस्याओं का समाधान हो रहा है।  तकनीकी दिक्कतों की वजह से नागरिकों की समस्याएं लंबित थी। जनदर्शन में उनकी समस्याओं का सामना का निराकरण त्वरित रूप से हो रहा है। दुर्ग नगर निगम में 2 महिलाओं की पेंशन राशि की समस्या इसी तरह से दूर हुई। सुलोचना ने 22 महीने से पेंशन खाते में नहीं आने की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की थी।

कलेक्टर ने इस संबंध में निगम आयुक्त श्री हरेश मंडावी एवं समाज कल्याण अधिकारी श्री डोनर ठाकुर को निर्देशित किया। इन्होंने बैंक में जाकर इस संबंध में जांच की। जांच में पाया गया कि केवाईसी अपडेट नहीं था क्योंकि थंब इंप्रेशन से संबंधित दिक्कतें आ रही थी। मौके पर ही तकनीकी समस्या का निराकरण किया गया और सुलोचना के 22 महीने की पेंशन राशि 14000 रुपये  बैंक खाते में चली गई।

इसी तरह से एक अन्य मामले में 14000 रुपये की पेंशन राशि खाते में गई। आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने जनदर्शन से संबंधित आवेदनों की समीक्षा बैठक में चर्चा की। कलेक्टर ने कहा कि जनदर्शन में आए आवेदन नागरिकों की जरूरी समस्याओं से संबंधित होते हैं इनका त्वरित निराकरण किया जाना चाहिए। इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि समय सीमा पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें। जिन समस्याओं का निराकरण प्रशासन स्तर से संभव है उन्हें प्रशासनिक स्तर पर तथा जिन समस्याओं के निराकरण में राज्य शासन द्वारा मार्गदर्शन की जरूरत है

वहां पर राज्य शासन से मार्गदर्शन लेकर समस्याएं हल कराएं। कलेक्टर ने कहा कि सभी आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं होता। जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को सूचना दी जाए। कलेक्टर ने लीड बैंक ऑफिसर को बताया कि जनदर्शन में कुछ मामले बैंकिंग धोखाधड़ी से संबंधित सामने आ रहे हैं इनमें से कुछ मामले शॉपिंग कॉल से संबंधित धोखाधड़ी के हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों का त्वरित निराकरण भी करें और नागरिकों की समस्या का समाधान भी करें तथा इसके साथ ही बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए लगातार जागरूकता शिविरों का आयोजन करें ताकि लोग बैंकिंग से संबंधित अपनी जरूरी जानकारियां साझा करने से बचें। इसके साथ ही किस तरह से बैंकिंग फ्रॉड आदि होते हैं उन पर भी जानकारी दी

जाए तो काफी हद तक यह समस्या रुक पाएगी। कलेक्टर ने कहा कि कुछ मामलों में राजस्व विभाग से संबंधित होते हैं इनमे अतिक्रमण आदि के प्रकरण होते हैं ऐसे प्रकरणों पर त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नागरिक सुविधाओं से संबंधित जो मामले हैं जैसे ड्रेनेज की समस्या या पानी बिजली की समस्या के मामले हैं। यह सारी समस्याएं प्राथमिकता से निपटाए।

उन्होंने कहा कि कुछ समस्याएं पेयजल जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित होती हैं इन समस्याओं का प्रभावी निराकरण तभी संभव है जब अमृत मिशन जैसी योजनाओं के शीघ्रता शीघ्र क्रियान्वयन पर ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि अभी गर्मी आने वाली है ऐसे में पेयजल मिशन से जुड़ी योजनाओं का तेजी से क्रियान्वयन करें ताकि लोगों को किसी तरह से दिक्कत नहीं आए।

कलेक्टर ने कहा कि हर हफ्ते नियमित रूप से जनदर्शन के आवेदनों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सुनिश्चित किया जाएगा कि इन आवेदनों का प्रभावी निराकरण हो। जनदर्शन शाखा देखने वाले अधिकारी आवेदनों के प्रभावी निराकरण पर नजर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button