सौंदर्य

चेहरे पर इन 3 तरीकों से बेसन लगाने पर मिलते हैं ये 10 कमाल के फायदे, आप भी जानें

बेसन को हमारी दादी-नानी भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए चेहरे पर लगाया करती थीं. आज भी वे बेसन के उबटन लगाने की सलाह देती हैं. बेसन कितने कमाल की चीज है इसका अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि आजकल बड़े-बड़े ब्रांड्स भी बेसन के फेस वॉश, फेस पैक (Face Pack) या फेस मास्क और फेस क्रीम बेचने लगे हैं. बेसन अपने अनेक गुणों के लिए जाना जाता है इसलिए इसका पूरा-पूरा फायदा उठाने के लिए इसका प्रयोग भी सही तरह से किया जाना चाहिए. 

 

 

चेहरे पर बेसन इस्तेमाल करने के 3 तरीके | 3 Ways To Use Besan/Gram Flour On Face

बेसन और टमाटर का फेस पैक 

इस फेस पैक को बनाने के लिए बेसन में टमाटर का रस मिलाएं. अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें. इससे चेहरा साफ और निखरा दिखता है. 

बेसन, दूध और चंदन 

2 चम्मच चंदन पाउडर में 2 चम्मच ही बेसन (Gram Flour) मिलाएं. अब इसमें एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच दूध डालें. इस पेस्ट को चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें. ये फोड़े-फुंसी दूर करता है. 

बेसन, मलाई और पानी 

 

2 चम्मच बेसन में एक चम्मच ताजा मलाई डालें और 2 चम्मच पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. ये एंटी-एजिंग मास्क है. 

चेहरे पर बेसन के फायदे 

 

  1. बेसन चेहरे की टैनिंग को दूर करता है. 
  2. पिंपल्स (Pimples) से निजात दिलाता है.
  3. इसे लगाने पर त्वचा पर ग्लो दिखने लगता है. 
  4. डेड सेल्स को निकाल देता है. 
  5. बेसन त्वचा में कसाव लाता है. 
  6. फाइन लाइंस और झुर्रियों को दूर करता है. 
  7. इसे लगाने पर त्वचा की नमी लौट आती है.
  8. इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा को बैक्टीरिया से बचाते हैं और गंदगी दूर रखते हैं. 
  9. दाग-धब्बों को मिटाता है.
  10. दूध और ऑट्स के साथ लगाने पर बेसन एक अच्छे एक्सफोलिएटर (Exfoliator) का काम भी करता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. Sabkasandesh.com इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

 

Related Articles

Back to top button