बलौदा ब्लाक मे शिक्षक एल बी संवर्ग की एनपीएस राशि नही हो रहा जमा मुख्यमंत्री ,शिक्षामंत्री से करेगे शिकायत …नवीन शिक्षक संघ जांजगीर चाम्पा

जांजगीर – बलौदा ब्लाक मे नवीन संविलियन वाले सैकडो शिक्षक एल बी संवर्ग के एनपीएस नवीन अँशदायी पेंशन की राशि को जनपद पंचायत के अधिकारीयो के व्दारा जानबूचकर रोक कर रखा गया है जिससे शिक्षक एल बी संवर्ग के बडे संगठन नवीन शिक्षक संघ ने नाराजगी प्रकट की है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने बताया की नवीन संविलियन हुए शिक्षक एल बी संवर्ग के सैकडो शिक्षको जिसमे व्याख्याता से लेकर सहायक शिक्षक एल बी के अँशदायी पेंशन के कटौती कि राशि आज पर्यन्त तक शिक्षक संवर्ग के खातो तक नही पहुंच रहा है जिससे शिक्षक संगंठनो मे भारी रोष व्याप्त है नवीन शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास राजपूत ने जांजगीर जिले के बलौदा ब्लाक के जनपद व शिक्षा विभाग के अधिकारियो की लापरवाही बताते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले मे हस्तक्षेप करने की बात कहते हुए पत्र लिखने की बात कही है नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने स्थानीय कलेक्टर को अवगत कराते हुए पत्र जारी करने की बात कही है