![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
17 फरवरी गुरुवार को कवर्धा में होगा विशाल रक्तदान आपभी पुण्य के भागी जरूर बने -अभिताब
छत्तीसगढ़ कबीरधाम न्यूज
👉 समस्त रक्तदातावो को प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाना है
👉खून की कमी से अब नही होगी किसी की मौत
👉यह रक्तदान कार्यक्रम समस्त लोगो के लिए है अपनी भागीदारी सुनिश्चित जरूर करे
👉प्रेरक व्यक्ति को भी जो 5 लोग से ऊपर रक्तदान करवाते है उनको भी प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाना है
👉 मीडिया जगत से जुड़े साथियों का भी सम्मान होगा
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया को श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने बताया है कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के अध्यक्ष माननीय श्री अरविंद अवस्थी जी के साथ निर्मल सलूजा जी और संभाग प्रमुख श्री छगन लाल साहू जी होंगे यह कार्यक्रम में हमारे मार्गदर्शक रहेंगे श्री प्रकाश वर्मा, श्री डी एन योगी श्री छत्रपाल ठाकुर श्री यशवंत जी श्री विजय धृतलहरे मेरे साथ सहयोगी के रूप में आदिल खान एवं मेरे पत्रकार साथियों के साथ यह कार्यक्रम मेरे समस्त पत्रकार साथियों का विशेष मांग पर यह आयोजन “17 फरवरी 22 दिन गुरुवार” को जिला प्रेस क्लब भवन कवर्धा में “संकल्प ब्लड बैंक कवर्धा” के सहयोग से यह रक्तदान महादान का कार्यक्रम रखा गया है
जिसमे जरूरत मंद लोगो को सहजता पूर्वक प्रत्येक दिन के 24 घंटो जरूरत मंद लोगो को खून स्टॉक में रखने की अत्याधुनिक व्यवस्था है और सभी प्रकार के ग्रुप कि उपलब्धता वहा पर रहेगी , जिससे आपातकालीन दुर्घटनाओं में होने वाली खून की कमी से भी लोगो की जान बचाने में मददगार साबित होगी और अचानक किसी भी बीमार व्यक्ति को खून की कमी होने पर अब उनकी जान बचाने में सहायक होगी क्योंकि पहले रक्तदान हम यदि करते थे तो वह रक्त सिर्फ 1 व्यक्ति को चढ़ाया जाता था लेकिन अब संकल्प ब्लड बैंक कवर्धा में “अत्याधुनिक तकनीक की सहायता से 1 यूनिट ब्लड से अब 3 मरीजों की जान बचाई जा सकेगी” जो कि बहुत ही अच्छी व्यवस्था है। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया जायेगा
प्रकाश वर्मा ने अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में जिले के समस्त मेरे पत्रकार साथी अपने जिम्मेदारी निभाते हुए अधिक से अधिक रक्तदान कर पुण्य के भागी बने
डी एन योगी ने अपील करते हुए कहा कि यह रक्तदान का आयोजन लोगो में एक जागरूकता लाएगी
छ्तपाल ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल पत्रकारों के लिए नही है बल्कि हर इंसान के लिए है कोई भी आकर रक्तदान कर सकता है
आदिल खान युवा पत्रकार ने बताया कि रक्तदान कार्यक्रम को लेकर युवा पत्रकारों में भारी जोश v खुशी है
अभिताब नामदेव जिलाध्यक्ष ने कहा कि आपका अकेले रक्तदान करने से किसी जरूरत मंद परिवार के तीन व्यक्ति की जान बचाकर जो पुण्य प्राप्त आपको होगा जो अतुलनीय है मन में जरुर एक शांति का अहसास होगा तो आप आज अभी संकल्प करे कि संकल्प संस्था में 17 फरवरी को दान करूंगा और मैं 5 लोगो को भी प्रेरित करूंगा
हमारे सहयोगी साथियों का नंबर
9425569117+919993199445+99078 43915 +919893317261 +919340432668 +91 74894 26004 +7000748813
जिसमे आप अपना एवम अपने साथियों का नाम दर्ज करवा सकते है
सोनू सिंह मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम