*नवागढ पुलिस की कार्यवाही – 04 फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार*
बेमेतरा:- पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना/चौकी प्रभारियो के द्वारा प्रतिदिन पुरे जिले में स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियो को पकड़ने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 13 फरवरी 2022 को नवागढ स्टाफ के द्वारा माननीय न्यायिक न्यायालय के प्रकरण क्र. 866/2019 अप. क्र. 71/2019 धारा 379, 34 भादवि एवं प्र.क्र. 400/2016 धारा 138 एन.आई.एक्ट में फरार चल रहे स्थायी वारंटी 1. फैयाज अहमद पिता अब्बदुल तलीफ उम्र 26 साल साकिन वार्ड नं. 63 रूवाबांधा बस्ती जय स्तंभ चौक भिलाई थाना सेक्टर 06 जिला दुर्ग 2. राकेश गोस्वामी पिता रमेश गोस्वामी उम्र 28 साल साकिन मरोदा वार्ड नं. 61 हिमालय स्टूडियो भिलाई जिला दुर्ग 3. राजू गोस्वामी पिता रमेश गोस्वामी उम्र 23 साल साकिन आशीष होटल के पीछे पावर हाऊस भिलाई थाना छावनी वर्तमान पता रूवाबांधा भिलाई नगर सेक्टर 06 जिला दुर्ग 4. किशोर कुमार वर्मा पिता बहोरिक वर्मा ग्राम बेवरा थाना नवागढ जिला बेमेतरा को जरिये मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना नवागढ प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक फागेश्वर देशमुख, आरक्षक अमित यादव, राजआडिल, राहुल दुबे, राजेन्द्र साहू, जितेन्द्र धनकर, छोटू तेम्बुलकर एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।