जनपद सदस्य निर्वाचित हुई एकता तिवारी Ekta Tiwari elected district member
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
जनपद सदस्य निर्वाचित हुई एकता तिवारी
जाजगीर चांपा
साकेत तिवारी… ग्राम पंचायत कन्हाई बंद की सरपंच श्रीमती एकता रजनी कांत तिवारी अपनी कार्यकुशलता के दम पर 1 वर्ष के लिए पदेन जनपद सदस्य निर्वाचित हुई है श्रीमती तिवारी ने इस अवसर पर कहा की ग्राम और क्षेत्र के लोगों और माता दाई के आशीर्वाद से यह संभव हो पाया है जो जवाबदारी मिली है उसे जिम्मेदारी के साथ पूरा करूंगी शिक्षक योगेश पांडे ने कहा कि उनके जनपद सदस्य निर्वाचित होने से क्षेत्र के विकास को ज्यादा गति मिलेगी जयपुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है
उनके जनपद सदस्य निर्वाचित होने पर रजनीकांत तिवारी पद्माकर तिवारी मनोज मिश्रा साकेत तिवारी शुभांशु मिश्रा रानू मिश्रा कार्तिकेश्वर पांडे संतोष दीवार रामेश्वर पटेल ओमकार मिश्रा लखन पटेल ठाकुर दयाल सोनी बंशीधर तिवारी संदीप राठौर दुर्गेश उजीर ओमप्रकाश राठौर महेश टैगोर किशन यादव सहित आसपास क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है