देश दुनिया

एक बार फिर टेलिकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान्स महंगे (recharge plans expensive) हो सकते हैं एक बार फिर से मेहँदी के रीचार्ज चार्जिंग प्लान (रिचार्ज प्लान महंगे हैं)Once again the recharge plans of telecom companies can be expensive.एक बार फिर से मेहँदी के रीचार्ज चार्जिंग प्लान (रिचार्ज प्लान महंगे हैं)Once again the recharge plans of telecom companies can be expensive.Once again the recharge plans of telecom companies can be expensive.

एक बार फिर टेलिकॉम कंपनियों के रीचार्ज प्लान्स महंगे (recharge plans expensive) हो सकते हैं। पिछले साल नवंबर महीने में सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपनी रीचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ा दी थीं और एक बार फिर ऐसे संकेत मिल रहे हैं।

संकेत मिले हैं कि साल 2022 में टेलिकॉम ऑपरेटर्स अपने टैरिफ प्लान्स की कीमत 25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं। भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO गोपाल विट्टल ने कहा है कि कंपनी अपना एवरेज रेवन्यू प्रति यूजर (ARPU) इस साल 200 रुपये तक बढ़ाने के लिए प्लान्स महंगे कर सकती है।

गोपाल ने कहा है कि टैरिफ प्लान्स की कीमत में यह बदलाव अगले कुछ महीनों में शायद ही हो। दरअसल, कंपनियों ने हाल ही में अपने प्लान्स महंगे किए हैं इसलिए दोबारा ऐसा करने से पहले वक्त लिया जाएगा। हालांकि, एयरटेल सबसे पहले यह कदम उठाने वाली कंपनी हो सकती है। एयरटेल CEO ने कहा है कि कंपनी प्लान्स महंगे करने में संकोच नहीं करेगी। एयरटेल के बाद दूसरी कंपनियां भी ऐसा ही कर सकती हैं।

भारती एयरटेल के MD और CEO ने तीसरी तिमाही की अर्निंग्स कॉल में कहा, – मुझे 2022 में टैरिफ महंगे होने की उम्मीद है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा अगले तीन-चार महीनों में होगा क्योंकि हम पिछली बढ़त की वापसी का इंतजार करेंगे, लेकिन मुझे अगले टैरिफ हाइक की उम्मीद जरूर है।
उन्होंने माना कि प्लान्स महंगे करने से जुड़े फैसले दूसरे ऑपरेटर्स को देखते हुए लिए जाएंगे लेकिन एयरटेल पहले की तरह सबसे पहले ऐसा कर सकती है।

 

पिछले साल 25 प्रतिशत तक महंगे हुए प्लान
पिछले साल 2021 नवंबर में भी एयरटेल ने सबसे पहले अपने टैरिफ प्लान्स महंगे करने का फैसला किया था। एयरटेल और वोडाफोन दोनों ने ही प्लान्स की कीमत 18 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दी थी। इसके बाद रिलायंस जियो ने भी अपने प्लान्स 20 प्रतिशत तक महंगे कर दिए थे। रिलायंस जियो ने इस साल अपने प्लान्स महंगे करने को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है लेकिन वह भी इस बदलाव का हिस्सा जरूर बनेगी।

Related Articles

Back to top button