बिलासपुर
श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन के ऑफिस का शुभारंभ हुआ

आज श्रीसूर्या पुष्पा फाउडेशन के ऑफिस का शुभारंभ हुआ कोरोना काल के कारण संस्था के मेंबर के द्वारा गाइडलाइंस का पालन किया गया ओर निर्णय लिया गया है कि हर बार मीटिंग ली जाएगी मेम्बर की ओर लगातार सोसल एक्टिविटी में भाग लिया जाएगा आगामी तारिख तय की जाएगी मीटिंग में कई फिर एक्टिविटी कब करना है जिसमें संस्था के डायरेक्टर गौरव शुक्ला श्रीसूर्या प्रकाश शुक्ला पुष्पा शुक्ला और उनकी टीम अंकिता शुक्ला सलिल शुक्ला अदिति तिवारी विद्या शकर तिवारी सुधा तिवारी अद्रिका शुक्ला वेदांत शुक्ला की उपस्थिति रही ।