खास खबरछत्तीसगढ़धर्म

वर्षों से अधूरा खड़े श्री हनुमान मंदिर को निर्माण कराने क्षेत्रवाशी आये आगे Kshetra residents came forward to build Shri Hanuman temple, standing incomplete for years.

 

कबीरधाम छत्तीसगढ़

वर्षों से अधूरा खड़े श्री हनुमान मंदिर को निर्माण कराने क्षेत्रवाशी आये आगे
लोंगो से दान कर सहयोग करने अपील
दामापुर- दामापुर बाजार क्षेत्र से लगा हुवा नवागांव मुख्यमार्ग में हनुमान जी की विशाल मंदिर बनाने तैयारी की गई और मंदिर बनाना प्रारम्भ भी हुवा मगर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी मंदिर का ढाँचा ही तैयार हो पाया, ऊपर खुले आसमान में श्री 

 

बजरंगबली जी की मूर्ति रखी हुई है लेकिन पैसे के आभाव में आज भी मंदिर अधूरा खड़ा हुवा है दामापुर क्षेत्र के जनपद सदस्य अश्वनी यदु एवं उनके साथी डॉ. शिव शंकर चंद्रवंशी ब्रजभूषण तिवारी वाशुदेव चंद्राकर शैलेश सिंह परिहार धर्मेंद्र साहू एवं क्षेत्र वाशी मिलकर मंदिर को बनाने पहल किये हैँ और मंदिर निर्माण को शुरू कराना प्रारम्भ कर दिये हैँ जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति अश्वनी यदु ने लोंगो से दान देने हेतु बढ़ चढ़कर आगे आने की अपील की है,आगे अश्वनी यदु ने बताया की भगवान बजरंगबली जी का मंदिर काफ़ी बड़ा एवं भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है जिसके लिये हर जन मानस का सहयोग जरुरी है,जिस किसी भी श्रद्धालू को दान करना है ओ फ़ोन पे नंबर

 

 8889400068 पर दान कर सकते हैँ एवं दान किये गये राशि की स्क्रीन शॉट खींच कर इसी नंबर पर भेज सकते हैँ ताकि मंदिर समिति के तरफ से उनको रशीद दिया जा सके

Related Articles

Back to top button