देश दुनिया

गुरुग्राम में व्हीलचेयर पर बैठी महिला को रेस्टोरेंट में जाने से रोका, बाद में मालिक ने मांगी माफी In Gurugram, a woman sitting in a wheelchair was stopped from going to the restaurant, later the owner apologized

नई दिल्ली. शारीरिक रूप से विकलांग एक महिला ने आरोप लगाया है कि गुरुग्राम के एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट ने उसे केवल इसलिए प्रवेश देने से मना कर दिया, क्योंकि उसकी व्हीलचेयर अंदर जाने से दूसरे ग्राहकों को परेशानी होगी. सृष्टि पांडे ने एक लंबे ट्विटर पोस्ट में कहा कि वह अपने बेस्ट फ्रेंड और अपने परिवार के साथ शुक्रवार को लंबे समय के बाद पहली बार आउटिंग में वहां गई थी, जहां कथित तौर पर रेस्तरां के कर्मचारियों ने उनको ये कहकर रोक दिया कि व्हीलचेयर अंदर नहीं जाएगी. गुरुग्राम के डीएलएफ साइबरहब में स्थित रेस्टोरेंट के मैनेजमेंट ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं.गुरुग्राम के डीएलएफ साइबरहब में स्थित रेस्टोरेंट रास्ता के संस्थापक भागीदार गौतमेश सिंह ने उनकी पोस्ट का जवाब देते हुए कहा कि मैं निजी रूप से इस मामले की जांच कर रहा हूं. मैं पूरी टीम की ओर से आपके किसी भी खराब अनुभव के लिए माफी मांगता हूं. निश्चिंत रहें, अगर हमारे किसी स्टाफ की गलती पाई जाती है, तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. सृष्टि पांडे ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि पहले तो उन्हें लगा कि शायद उनकी व्हीलचेयर के पहुंचने में कठिनाई हो सकती है. लेकिन बाद में रेस्तरां के

 

 कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मौजूदगी से दूसरे ग्राहक डिस्टर्ब हो सकते हैं, तो वह चौंक गईं.उन्होंने ट्वीट करके कहा कि रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने मेरी ओर इशारा करते हुए कहा कि ‘अंदर ग्राहक परेशान हो जाएंगे’. सृष्टि पांडे ने आगे कहा कि फिर उन्हें ‘काफी बहस के बाद’ बाहर बैठने के लिए कहा गया. बाहर बैठना हास्यास्पद था. ठंड हो रही थी और मैं ठंड में ज्यादा देर तक नहीं बैठ सकती क्योंकि मेरे शरीर में ऐंठन होती है. पांडे ने कहा कि ‘मैं दिल से टूट गई हूं. बहुत दुखी हूं और मुझे घृणा हो रही है.’ इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने भी उनके ट्वीट का जवाब दिया है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उनसे संपर्क करने के लिए अपनी जानकारी देने को कहा है.सृष्टि पांडे का ये पोस्ट ट्विटर पर वायरल हो गया है और कुछ ही घंटों में इसे एक हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है. अभिनेत्री-फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने भी ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इस घटना से ‘बहुत दुखी’ हैं. गौरतलब है कि पिछले साल इसी तरह का एक विवाद दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में सामने आया था. एक महिला को केवल इसलिए रेस्टोरेंट में जाने से रोकने का आरोप लगा था, क्योंकि उसने साड़ी पहन रखी थी

Related Articles

Back to top button