स्वास्थ्य/ शिक्षा

सुबह खाली पेट फ्रूट जूस पीना हो सकता है नुकसानदायक Drinking fruit juice on an empty stomach in the morning can be harmful

फ्रैश फ्रूट्स को सेहत का खजाना कहा जाता है. कई लोग हेल्दी और फिट रहने के लिए ताजे फलों को अपनी डाइट (Diet) का अहम हिस्सा मानते हैं. वहीं फ्रैश फ्रूट्स का जूस पोषण से भरपूर होने के साथ-साथ बॉडी के लिए एनर्जी बूस्टर का काम करता है. यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपने दिन की शुरूआत फ्रूट जूस से ही करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि खाली पेट जूस (Juice) पीना सेहत के लिए काफी नुकसानदायक (Problems) साबित हो सकता है.दरअसल रात के खाने और सुबह की डाइट में कम से कम छह घंटों का अंतर होता है. ऐसे में सुबह खाली पेट जूस का सेवन सीधा पाचन क्रिया पर असर डालता है और आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं, क्या है खाली पेट फ्रूट जूस पीने के नुकसान.रात के डिनर और सुबह के ब्रेकफास्ट में लम्बा गैप होने के कारण जूस पीने से पेट में कब्ज, एसीडिटी और पेट दर्द जैसी परेशानियां देखने को मिल सकतीं हैं. वहीं संतरा, मौसमी, नींबू जैसी खट्टी चीजों का भी खाली पेट सेवन बिल्कुल नहीं करना 

आहार विशेषज्ञों के अनुसार सुबह खाली पेट फ्रूट जूस पीने से पाचन क्रिया काफी प्रभावित होती है. इसलिए खाली पेट न सिर्फ फल बल्कि आंवला, करेला और एलोवेरा जैसी चीजों का जूस पीने से भी बचना चाहिए. वरना इसका असर डाइजेशन पर पड़ता है और खाना आसानी से नहीं पचता है.

ठंडा जूस पीने से बचें

आमतौर पर गर्मियों के दिनों में फ्रैश और चिल्ड जूस सभी का फेवरेट होता है. लेकिन खाली पेट ठंडा जूस भूल के भी नहीं पीना चाहिए. इससे म्यूकस मेम्ब्रेन प्रभावित होता है. जो कि पाचन तंत्र खराब करने का काम करता है.

जूस के बाद न करें किसी चीज का सेवन 

अगर आपने कभी भूल से खाली पेट जूस का सेवन कर लिया हो तो, उसके एक घंटे तक कुछ भी खाने से बचें. क्योंकि खाली पेट जूस पीने के बाद अगर आप कुछ खाते हैं, तो आपको उल्टी, मिचली और दस्त की समस्या हो सकती है.

बढ़ सकता है ब्लड शुगर लेवल

खाली पेट जूस पीने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का खतरा रहता है. इसलिए अगर आप खाली पेट जूस पीते हैं, तो उसमें शुगर की मात्रा कम से कम रखें. वहीं अगर आप डायबिटीज के रोगी हैं, तो खाली पेट जूस का सेवन भूलकर भी न करें.

Related Articles

Back to top button