आज से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, जानिए कहां-कहां होगी बारिश और बर्फबारी Effect of Western Disturbance from today, know where there will be rain and snowfall

नई दिल्ली. मौसम का मिजाज आज से फिर करवट ले सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ आया है जिसका प्रभारत उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिल सकता है. इसके प्रभाव के कारण हिमालयी राज्यों में छिटपुट स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है. सैलानियों के लिए अभी भी पहाड़ पर ऊंचाई वाले स्थानों पर जाना बेहतर रहेगा क्योंकि कई जगहों पर बर्फबारी के आसार हैं. हालांकि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की संभावना है. सिर्फ मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में ठंठ का प्रकोप जारी रह सकता है. वहीं दिल्ली और आसपास के इलाकों में रात और सुबह की कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक इसी तरह तेज हवाएं चलती रहेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक 13 फरवरी से 15 फरवरी के बीच एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है जिससे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के प्रभावित होने के आसार हैं. इसके बाद 17 से 20 फरवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ आएगा जिससे उत्तर पश्चिम भारत प्रभावित हो सकता है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अगले दो दिनों तक बारिश के भी आसार हैं.यहां होगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक ताजा पश्चिमी विक्षोभ कमजोर है. इसलिए इसका ज्यादा प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि 13 से 16 फरवरी के बीच जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं 15 से 16 के बीच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में के कई स्थानों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक 17 से 20 फरवरी 2022 के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिलेगा. इससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है. वहीं उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में छिटपुट वर्षा की संभावना है.तापमान में सुधार
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. वहीं, मध्य भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में आज कोई खास बदलाव नहीं होगा. लेकिन इन इलाकों में कल से तापमान में वृद्धि होगी. पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में भी न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है. हालांकि पूर्वी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंड और शीत लहर की स्थिति बन रहेगी. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश मैदानी इलाकों में सुबह और रात को कोहरे की स्थिति बनी रहेगी.यहां बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे तमिलनाडु के दक्षिणी तटीय इलाकों में भारी बारिश हो रही है और अगले 24 घंटों तक तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं उप हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की उम्मीद है.