छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा कार्यक्रम युवा पीढ़ी को समर्पित : अजय भसीन

जल संरक्षण एवं स्वछता अभियान का 19 अगस्त से 31 अगस्त तक जागरूकता अभियान

 

भिलाई – छ.ग. चैंबर और कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की भिलाई इकाई सदैव व्यापारिक हितों के साथ साथ सामाजिक हितों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती रही है! सामाजिक कार्यों में अपनी उपयोगिता बढ़ाते हुए भिलाई चैंबर एक जनजागरूकता का कार्यक्रम “जिंदगी ना मिलेगी दोबारा” आयोजित करने जा रहा है ! इस कार्यक्रम में चैंबर परिवार शहर के 10 स्कूलों व 10 कॉलेजों में जाकर 3 महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता संगोष्ठी करेगा व युवा पीढ़ी को जागरूक कर उन्हें नई दिशा देने का सार्थक प्रयास करेगा !

कार्यक्रम के संयोजक अजय भसीन ने पत्रकार वार्ता में बताया की ट्राफीक सुरक्षा व जागरूकता वृक्षारोपण और जन सरक्षण एवं स्वक्छ भारत स्वच्छ भिलाई इन महत्वपूर्ण विषयों पर ट्राफीक पुलिस के राजमणि, तिलक व अधिकारी एवं जे पी गुप्ता, विजय सिंह, गार्गी शंकर मिश्रा, शिरीष अग्रवाल व चैंबर के पदाधिकारी अपना वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे ! कार्यक्रम में छात्रों से सामान्य ज्ञान प्रस्नोत्तरी का भी आयोजन समावेश किया गया है ! कार्यक्रम में प्रश्न-पत्र में कुछ सवालों के जवाब एक ड्राप बॉक्स में जमा कर लक्की ड्रा के विजेता को भिलाई चैंबर की तरफ से हेलमेट पुरस्कार दिया जाएगा ! यह कार्यक्रम 19 अगस्त से 31 अगस्त तक किया जाएगा ! कार्यक्रम संयोजक गार्गी शंकर मिश्रा ने जानकारी दी की प्रथम सप्ताह में 19 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर कैलाश नगर से जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंदर सिंह केम्बो एवं विशेष अतिथि हाउसिंग बोर्ड के पार्षद पियूष मिश्रा होंगे ! प्रथम सप्ताह में एमजीएम सेक्टर 6 केपीएस इंजीनियरिंग कॉलेज खमरिया के पी एस स्कूल सुन्दर नगर, शकुंतला विद्यालय रामनगर व कल्याण कॉलेज सेक्टर 7 में जागरूकता अभियान में सार्थक जानकारियों दी जाएगी !

भिलाई चैंबर अध्यक्ष भसीन सतपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्रा, संयोजक अजय भसीन, कार्यकारिणी अध्यक्ष विजय सिंह, महामंत्री शिरीष अग्रवाल, उधोग चैंबर अध्यक्ष जेपी गुप्ता, राकेश मल्होत्रा, लाक्स्मन आयलानी, अखराज ओस्तवाल, नरेश वासवानी, हेमंत अरोरा, उत्तम चंद जैन, राजकुमार जैसवाल, विनय सिंह, चिन्ना राव, शंकर सचदेव, मनोज बक्तयानी, प्रेम गहलोत, सुनील मिश्रा, दिनेश जांगड़े, प्रकाश मखीजा, अंकित जैन, अजय खत्री, अंकुर शर्मा, अजय बत्रा, राहुल चेलानी, संजय कुकरेजा, अरविंदर सिंह, मयंक पाणिग्रही उपस्थित थे !

Related Articles

Back to top button