छत्तीसगढ़
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर नरेश्वर शैलानी व राकेश दीक्षित के बीच होगा मुकाबला
*अधिवक्ता संघ अध्यक्ष पद पर नरेश्वर शैलानी व राकेश दीक्षित के बीच होगा मुकाबला
पिथौरा – आगामी 14 फरवरी को पिथौरा अधिवक्ता संघ चुनाव मे अध्यक्ष पद पर वर्तमान अध्यक्ष नरेश्वर शैलानी व राकेश दीक्षित के बीच होगा मतदान।
अध्यक्ष पद को छोड़कर सभी पदो मे निर्विरोध पदाधिकारी बनाए गये। जिसमे तहसील अधिवक्ता संघ के नये कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष मंगल सिह परमार सचिव तरूण पान्डेय सह सचिव राजू देवांगन कोषाध्यक्ष टिकेन्द्र प्रधान गंथालय सचिव रविनदर आजमानी सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव आकाश अग्रवाल बनाए गये है कार्यकारिणी सदस्य में देवा नंद महंती श्रीमती क्षमा गोयल गौरी शंकर पटेल राहुल आजमानी आलोक दुबे शिव कुमार पटेल शामिल है।