ब्लैक होल भी क्यों उगलते हैं ज्वाला, नए शोध ने दिया जवाब Why do black holes also emit flames, new research gave the answer
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
ब्लैक होल (Black Hole) के बारे में काफी पता होने के बाद भी बहुत कुछ रहस्य ही है. इनसे संबंधित कई बातें अभी तक पता नहीं चल सकी है जिसमें विशालकाय ब्लैक होल की उत्पत्ति का रहस्य भी शामिल है. इसके अलावा ब्लैक होल के बारे में कई धारणाएं भी बदली है. इनमें से एक है कि ब्लैक होल के अंदर जाने के बाद कुछ बाहर नहीं निकलता है. लेकिन बाद में ब्लैक होल से चमकीले जेट प्रवाह भी निकलते हैं और कई बार तो वे इवेंट होराइजन (Event Horizon) से तीव्र प्रकाशीय ज्वाला भी निकालते हैं. अब सुपरकम्पूटर सिम्यूलेशन (Supercomputer Simulation) के जरिए इस पहले को सुलझाने का दावा किया गया है.
ब्लैक होल की मैग्नेटिक फील्ड
हाल ही शोधकर्ताओं की एक टीम ने पहली बार सुपरकम्प्यूटर की शृंखला के जरिए ब्लैक होल के मैग्नेटिक फील्ड की इतने विस्तार से मॉडलिंग की. इस प्रतिमान से अतिशक्तिशाली मैग्नेटिक फील्ड के बनने और टूटने की जानकारी मिली है. यह मैग्नेटिक फील्ड ही अत्याधिक चमकदार ज्वलाओं के स्रोत पाए गए.
क्या हो रही थी परेशानी
वैज्ञानिकों को पहले से पता है कि ब्लैक को आसपास कुछ समय के लिए बहुत ही शक्तिशाली मैग्नेटिक फील्ड होती है. यह वास्तव में ब्लैक होल के आसपास विभिन्न प्रकार के बलों, पदार्थों और दूसरी प्रणालियों का मिला जुला प्रभाव होता है. अभी तक इस जटिल प्रभाव का उन्नत सुपरकम्प्यूटर से भी मॉडल या प्रतिमान बनाना बहुत मुश्किल काम था. इसी लिए ब्लैक होल के आसपास क्या हो रहा यह जानना बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो रहा था.
विस्तृत तस्वीर बनाई
शक्तिशाली कम्प्यूटर जटिल कम्प्यूटिंग समस्याओं से निपट सकते हैं और मूर नियम की वजह से यह संभव भी हो सका. प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के फ्लैटिरॉन इंस्टीट्यूट के पोस्ट डॉक्टोरल फैलो और इस अध्ययन के सहलेखक डॉ बार्ट रिपेर्दा और उनके साथियान ने तीन अलग अलग सुपरकम्पयूटिंग क्लस्टर का उपयोग कर ब्लैक होल के इवेंट होराइजन की बहुत ही विस्तृत तस्वीर बनाई.
टूटना और जुड़ना
इस तरह की भौतिकी में मैग्नेटिक फील्ड की अप्रत्याशित रूप से बहुत बड़ी भूमिका होती है. लेकिन उससे भी ज्यादा संवेदनशील भूमिका ज्वालाओं के विकास में होती है. ऐसी ज्वालाएं बनती हैं जब मैग्नेटिक फील्ड टूटती हैं और फिर से जुड़ जाती हैं. आसपास के माध्यमों में अतिआवेशित फोटोन की प्रक्रियाओं में मैग्नेटिक ऊर्जा निकलती है और कुछ फोटोन ब्लैक होल के ईवेंट होराइजन में ही चले जाते हैं जबकि दूसरे बाहरी अंतरिक्ष में ज्वाला के रूप में निकल जाते हैं