छत्तीसगढ़

ग्राम दोंदेखुर्द के लोगो ने स्वस्फूर्त नशामुक्ति अभियान चलाकर गाँव को नशामुक्ति बनाने का लिया संकल्प , क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने की ग्रामीणों की तारीफ The people of village Dondekhurd took a pledge to make the village drug-free by running a spontaneous de-addiction campaign, Regional MLA Anita Yogendra Sharma praised the villagers.

*ग्राम दोंदेखुर्द के लोगो ने स्वस्फूर्त नशामुक्ति अभियान चलाकर गाँव को नशामुक्ति बनाने का लिया संकल्प , क्षेत्रीय विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने की ग्रामीणों की तारीफ*

राजधानी रायपुर से 20 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम दोंदेखुर्द के सतनामी समाज व अन्य समाज के लोगो ने स्वयं से प्रेरित होकर नशामुक्त गाँव बनाने का संकल्प लिये है जिसके तहत ग्रामीण जन एक जुट होकर गाँव मे सार्वजनिक रूप से बैठ कर यह निर्णय किये है कि गाँव मे सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना , जुआ खेलना तथा गाली गलौज करने पर पाबंदी लगाया गया है तथा गाँव मे हो रहे अवैध शराब व गांजा के बिक्री में संलिप्त लोगो के ऊपर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कराए जाने का भंडारी एवं साटिदार के द्वारा हाँका पारकर सूचना भी ग्रामीणों को दिया गया है।
इस संबंध में आज ग्रामीणों ने थाना विधान सभा मे ज्ञापन सौपकर थाना प्रभारी से अवैध शराब व गांजा बिक्री करने वालो के ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का निवेदन किये , तथा गाँव मे चलाये जा रहे इस अभियान के सम्बंध में ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा जी को ज्ञापन सौपकर इसकी जानकारी दिये तथा उनसे गाँव में हो रहे अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री पर रोक लगवाने के लिए निवेदन किये , जिस पर विधायक 

 

महोदया ने इस अभियान के लिए ग्रामीणों का तारीफ किया तथा थाना प्रभारी को फोन कर नशामुक्ति अभियान से जुड़कर कार्य करने तथा अवैध कार्यो में लिप्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये। उन्होंने कहॉ की जब कोई समाज या गाँव अपने से इस तरह का कार्य करता है तो हमे उसे सदैव आगे बढ़कर उनका

 

 

 सहयोग करना चाहिए तथा उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए उन्होंने इस अभियान हेतु गाँव के सभी समाज जनों को बधाई दिया तथा खुद भी निजी तौर पर इस अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने की बात कही।

 

 


ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से यह बताया है कि गाँव मे अवैध नशे का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है , जिससे पूरा ग्राम वासी पीड़ित है खासकर महिलाओं का जीना मुहाल होते जा रहा है , गली मोहल्ले में नशाखोरी के कारण हर समय विवाद की स्थिति बना रहता है। गाँव के भविष्य छोटे छोटे बच्चे भी नशाखोरी के चपेट में आते जा रहा है जिस कारण वर्तमान पीढ़ी के साथ साथ आने वाले पीढ़ी का भी भविष्य अंधकार मय होते नजर आ रहा है जिस कारण हर वर्ग का गाँव मे रह पाना मुश्किल होते जा रहा है। इस कारण सभी ग्रामवाशी एक जुट होकर गाँव मे हो रहे अवैध शराब व गांजा बिक्री पर रोक लगवाने हेतु संकल्पित हुए, गाँव मे रैली निकालकर तथा मोहल्ले मोहल्ले में बैठक कर नशामुक्ति के लिये लोगो को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है।
ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से सतनामी समाज के अध्यक्ष अलेन सोनवानी , उपाध्यक्ष दौलत बंजारे , कोषाध्यक्ष सूरज टंडन , सलाहकार मण्डल से भागबली सोनवानी , गंगाधर सोनवानी , युवा अध्यक्ष सूर्यप्रताप बंजारे , सचिव पंकज गहिरवार , पूर्व पंच तुलसी बाई टंडन , साटीदार जितेंद्र चेलक आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button