छत्तीसगढ़

बिल्हा पुलिस का तूफानी दौरा, ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी राहा पुलिस का मंदानी दौरा, ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी

बिल्हा पुलिस का तूफानी दौरा, ग्रामीणों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी

 

लॉक डाउन का पालन कराने हरकत में आई पुलिस, 15 से अधिक टीम ने 30 गांवो का दौरा किया

 

रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी /
बिलासपुर जिले के ग्रामीण इलाकों में करोना की रोकथाम एवं नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में बिल्हा थाना क्षेत्र को कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित कुमार झा द्वारा बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल एवं पुलिस स्टाफ के साथ ग्राम दगौरी, उड़नताल, चुराघाट ,घोघरा एवं मोहतरा में भ्रमण कर सभी गांव के सरपंच, पंच और प्रतिष्ठित व्यक्तियों तथा गांववालों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करने के बारे में समझाइश दी। तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने और कोरोना वैक्सीन के बारे में अफवाहों पर ध्यान नहीं देने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही संक्रमण के लक्षण के बारे में भी गांव के लोगों को अवगत कराया गया। और गांव में शादी ब्याह की अनुमति निरस्त होने के संबंध में बता कर गांव के कोटवार को गांव में मुनादी कराने हिदायत दी गई। गांववासियों ने पुलिस को आश्वासन दिया है कि वे कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करेंगे और पुलिस प्रशासन के सुझावों पर अमल करेंगे।

Related Articles

Back to top button