मतदाता जागरूकता पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता National Competition on Voter Awareness

मतदाता जागरूकता पर आधारित राष्ट्रीय प्रतियोगिता
बिलासपुर, 11 फरवरी, 2022
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा आम नागरिकों को एक-एक वोट की ताकत समझाने एवं इस संबंध में जागरूकता लाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
इच्छुक प्रतिभागी 15 मार्च तक अपनी रचना निर्वाचन आयोग के मेल एड्रेस पर भेज सकते हैं। आयोग का मेल एड्रेस-वोटर डेश कन्टेस्ट एटदरेट ईसीआई डॉट जीओव्ही डॉट इन है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका वर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता का मूल थीम ‘मेरा वोट मेरा भविष्य है-एक वोट की ताकत’’ विषय पर आधारित है। राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतियोगिता को पांच श्रेणियों में बांटा गया है।
इसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन, गीत, वीडियो निर्माण एवं पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के इच्छुक प्रतिभागी विस्तृत जानकारी के लिए आयोग की वेबसाईट इसीआईस्वीप डॉट एनआईसी डॉट इन/कन्टेस्ट का अवलोकन कर सकते हैं।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583