छत्तीसगढ़

सौ दिवसीय भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के लिए दिया गया प्रशिक्षण Training given for 100 days linguistic and mathematical skill development program

सौ दिवसीय भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के लिए दिया गया प्रशिक्षण
पिथौरा- विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में उपचारात्मक शिक्षण के तहत सौ दिवसीय भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के लिए 11 फरवरी को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विकासखंड एवं जिला स्तरीय पीएलसी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।

 

 


प्रशिक्षण का शुभारंभ बीआरसीसी अतुल प्रधान के सम्बोधन के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि कोरोना संकटकाल के दरम्यान अगर किसी का ज्यादा नुकसान हुआ है तो स्कूली बच्चों का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। इसके लिए नवा जतन कार्यक्रम चौदह सप्ताह के लिये सौ दिवसीय भाषायी एवं गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा चलाया जा रहा है। ताकि स्कूली बच्चों में उचित दक्षता लायी जा सके। इसके बाद नवा जतन अभियान के ब्लॉक नोडल अधिकारी अधिकारी अंतर्यामी प्रधान, सौ दिन सौ कहानियां कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी छबिराम पटेल एवं अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी श्रीमती जितेश्वरी साहू ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी पीएलसी शिक्षकों को छः बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रधान पाठक संतोष साहू,भोजराज प्रधान, विद्यानंद पटेल एवं साक्षरता विभाग के ब्लॉक नोडल अधिकारी अरुण देवता ने भी विचार व्यक्त किया और कार्यक्रम को पूरी निष्ठा,लगन के साथ सफल बनाने के लिए आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button