छत्तीसगढ़
बहुत ही सम्मानीय मेरे प्रेरणास्त्रोत ब्राह्मण समाज के उपप्रान्त अध्यक्ष जी को नाना बनने पर बहुत बहुत बधाई माता भद्रकाली माँ की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर बनी रहे

छत्तीसगढ़ :- बहुत ही सम्मानीय मेरे प्रेरणास्त्रोत ब्राह्मण समाज के उपप्रान्त अध्यक्ष जी को नाना बनने पर बहुत बहुत बधाई माता भद्रकाली माँ की कृपा आप पर और आपके पूरे परिवार पर बनी रहे
बीजाभाट वाले श्री अरुण मिश्रा श्रीमती सुलोचना मिश्रा के पुत्र वधू एवं श्रीकांत मिश्रा /लक्की/की धर्मपत्नी मोनिका पांडे के प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति पर सर्व ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ,महासचिव अखिलेश मिश्रा,नगर युवा मंच के शिवम तिवारी एवं नगर के वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों एवं नगरपालिका बेमेतरा की अध्यक्षा श्रीमती शकुंतला साहु पार्षद श्रीमती रानी डेनिम सेन ने बधाई दी उल्लेखनीय है कि मोनिका मिश्रा सर्व ब्राह्मण समाज के उपप्रांताध्यक्ष लेखमणी पाण्डेय की पुत्री है श्री पाण्डेय को नाना बननें पर समाज तथा वरिष्ठ गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी