मुरारी पारा में स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन
कोंडागांव ।शासकीय प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़ेबेंद्री की संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 15/ 8 /2019 को मुख्य अतिथि श्री सुखचंद कश्यप कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बालचंद नेताम श्री सुंदरलाल उइके एवं विशिष्ट अतिथि श्री विष्णु प्रषाद कश्यप जी (अध्यक्ष वन सुरक्षा समिति वार्ड पंच श्रीमती इंदिरा बाई उइकेश्रीमती धरम बाई मरकाम श्री बाईस राम मरकाम संस्था प्रभारी प्राथमिक विभाग श्री पवन कुमार साहू माध्यमिक विभाग के हेड मास्टर एवं संकुल प्रभारी श्री बी आर तुरकर संकुल समन्वयक श्री उमेश भारती शाला प्रबंधन समिति के सदस्य स्व सहायता समूह के सदस्य शिक्षक गण छात्र-छात्राओं एवम पालकों की उपस्थिति में देश की 72 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम प्राथमिक शाला मुरारी पारा बड़े बेंद्री के शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री बालचंद नेताम जी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।तत्पश्चात नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं के द्वारा बेस्ट ड्रम के साथ भारत माता की जय ;अमर शहीदअमर रहे,स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे लगाते हुए विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ;झंडा ऊंचा रहे हमारा गीतों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात माध्यमिक विभाग में 8:00 बजे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री सुंदरलाल के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।ध्वजारोहण के पश्चात उपस्थित जनसमुदाय के द्वारा अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात अमर शहीदों के स्मृति में प्राथमिक एवं माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा नन्हे सैनिकों के भेष में शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया। मार्च पास्ट के पश्चात देशभक्ति गीतों पर सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन किया गया। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के पश्चात भाई बहन के अमर पवित्र का त्यौहार रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया ।इस अवसर पर पर्यावरण सुधार लाने हेतु जन जागरूकता लाने के लिए महुआ के पेड़ को विशाल रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ को ना काटने की सलाह दी गई। तथा अधिक से अधिक पौधा रोपने हेतु प्रेरित किया गया मंचासीन अतिथियों के द्वारा देश की एकता को बनाए रखने तथा देश हित में कार्य करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। साथ ही साथ वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष श्री विष्णु प्रषाद कश्यप लोगों को अधिक से अधिक पौधा रोपने की सलाह दिया गया कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा उपस्थित जनसमुदाय को मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।