सेक्टर दो पश्चित वार्ड 56 से जीत की ओर अग्रसर कांग्रेस प्रत्याशी संध्या सिंह

भिलाई। सेक्टर 2 पश्चित वार्ड 56 से जहां इस बार कांग्रेस से संध्या सिंह और भाजपा से जे ललिता तो निर्दलीय दो पत्ती से शहनाज, नूतन साहू, उषा साहू, जागेश्वरी साहू चुनाव मैदान में है। इस बार जी जागेश्वरी के खड़े हो जाने से तेलगु वोट के बंटवारा और सड़क 15 ए निवासी शहनाज के खड़ा हो जाने से इधर के वोट के बंटवारा हो जाने के कारण कांग्रेस प्रत्याशी संध्या सिंह जीत की ओर अग्रसर है। कांग्रेस प्रत्याशी संध्या सिंह के चुनाव संचालक हरीश सिंह ने बताया कि मैं सेक्टर 2 के ही सड़क पांच में रहता हूं और संध्या सिंह मेरी भाभी है तो वो भी हमारे ही साथ रहती है
लेकिन भाजपा प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा लोगों को लगातार दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि संध्या सिंह खुर्सीपार और तो कोई केम्प 1 का निवासी बताते हुए बाहरी प्रत्याशी होने का झूठा प्रचार कर रहे है। सेक्टर 2 के सभी लोगों को पता है कि मैं हर समय लोगों की सेवा में लगा रहा हूं। कोविड काल में जहां लोगों को अस्पताल पहुंचाने से लेकर सभी प्रकार का मदद लोगों को किया हूं। इसका लाभ मेरी भाभी संध्या सिंह को मिल रहा है।
हरीश सिंह ने आगे कहा कि आज लोग जागृत हो गये है लोगों को विकास कार्य चाहिए और विकास कार्य वही लोग करवा सकते है जिनकी सत्ता होती है, और आज प्रदेश सरकार में जहां कांग्रेस की सरकार है, तो निगम भी कांग्रेस का महापौर बन रहा है। इसलिए लोग समझने लगे है कि जब संध्या सिंह यहां की पार्षद बनेगी और वही यहां का उत्तरोत्तर विकास करवा सकती है।