Uncategorized
*मनियारी की शिक्षिका पूर्णिमा देवांगन वर्तमान प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिंवार विकास खंड बेरला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया*
बेमेतरा:- विकासखण्ड बेरला शिक्षा के क्षेत्र में गौरव मयी पल पर ग्राम मनियारी की शिक्षिका पूर्णिमा देवांगन वर्तमान प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला सिंवार को अपने शिक्षा के लिए अतुलनीय कार्य के लिए विकास खंड बेरला में विकास खंड शिक्षा अधिकारी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमें पूर्णिमा देवांगन ने अपने पूर्व शाला मनियारी में शिक्षा सत्र 2019 से सत्र 2021 तक कोरोना काल में शिक्षा के लिए सतत् प्रयास करते रहे है। बच्चों की पढ़ाई में कोई बाधा न आए इसके लिए गली मुहल्ला क्लास लगातार संचालित करतें रहें हैं। शानदार कार्य से ग्राम मनियारी गौरवान्वित हो रहें हैं। समस्त ग्रामवासियों की ओर से उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए।