छत्तीसगढ़

58 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड का भूमिपूजन किया विधायक किस्मत लाल नंद ने58 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड का भूमिपूजन किया विधायक किस्मत लाल नंद ने

 58 करोड़ की लागत से बनने वाली रोड का भूमिपूजन किया विधायक किस्मत लाल नंद ने

महासमुंद सरईपाली – सीजीआरआईडीसीएल योजना के तहत सरायपाली से भंवरपुर एवं झारबंद से बड़ेसाजापाली पहुँच मार्ग के उन्नयन कार्य की बहुत पुरानी मांग को आज क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद ने भूमिपूजन कर शुभारंभ किया. 58 करोड़ की लागत से 30.50

 

किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जायेगा.

जर्जर सड़क के उन्नयन होने से सैकड़ों गाँव के ग्रामीणों को उबड़-खाबड़ मार्ग से छुटकारा मिल जायेगा एवं दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा.
कई वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा सरायपाली से उमरिया, भंवरपुर से सजापाली पहुँच मार्ग के निर्माण की मांग की जा रही थी आज कार्य का शुभारंभ भी हो गया. प्रतिदिन उक्त सहित आसपास के सैकड़ों गांव के ग्रामीणों का आना जाना रहता था. संकरे मार्ग के अलावा डामर के उखड़ जाने से पूरा मार्ग ही उबड़-खाबड़ हो गया था. शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग में से एक सरायपाली से भंवरपुर पहुँच मार्ग भी है. उक्त मार्ग में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास, अटल आवास, शराब दुकान के अलावा कई अधिकारी कर्मचारियों के लिए निर्मित आवास भी है. प्रतिदिन सुबह शाम उक्त मार्ग में यातायात का दबाव बहुत अधिक रहता है. इससे दुर्घटना का भी खतरा हमेशा बना रहता है. सड़क निर्माण से जहाँ एक ओर लोगों को उबड़-खाबड़ मार्ग से छुटकारा मिलेगा तो वहीं दुर्घटना से भी निजात मिलेगी ।

Related Articles

Back to top button