स्वास्थ्य/ शिक्षा

UAE में शादी से पहले महिलाओं को ये टेस्ट कराने की क्यों दी जा रही सलाह?Why are women being advised to get this test done before marriage in UAE?

दुबई. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में महिलाओं को शादी से पहले ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) का टेस्ट कराने और इसकी वैक्सीन लगवाने को कहा जा रहा है, ताकि उनमें गर्भाशय के कैंसर (Cervical Cancer) के खतरे को कम किया जा सके. दरअसल, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हालिया आंकड़ों के अनुसार, सर्विकल कैंसर विश्वभर में महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है. लिहाजा यूएई सरकार इसमें एहतिहात बरत रही है.अबू धाबी हेल्थ सर्विसेज कंपनी (SEHA) ने कहा कि सर्विकल कैंसर को जागरुकता से रोका और इलाज किया जा सकता है. इसे रोकने का सबसे महत्वपूर्ण उपाय टीकाकरण है. SEHA ने 13 से 26 वर्ष की सभी महिलाओं से HPV वैक्सीन लेने का आग्रह किया है.
SEHA ने कहा, ‘टीकाकरण और प्रारंभिक जांच गर्भाशय के कैंसर को खत्म करने और इसे ठीक करने में मदद कर सकती है. हम लड़कियों शादी से कुछ साल पहले टीकाकरण कराने की सलाह देते हैं.’
क्या है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर है, जो गर्भाशय ग्रीवा के ऊतकों को प्रभावित करता है. इसे योनि, मूत्राशय, मलाशय यहां तक की फेफड़ों तक भी फैलने में बहुत देर नहीं लगती. सर्वाइकल कैंसर मानव पेपिलोमा वायरस गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का कारण है और यह यौन संपर्क के जरिए फैलता है.

क्या हैं इसके लक्षण?
-मासिक धर्म खत्म होने के बाद भी रक्तस्राव का होना.
-सेक्स के बाद ब्लीडिंग.
-वजाइनल इंफेक्शन का बार-बार होना और पेशाब के बाद जलन.
-मेनोपोज के बाद भी रक्तस्राव का होना.
-सफेद वजाइनल डिस्चार्ज का होना.
-एडवांस स्टेज के सर्विकल कैंसर में कमर, पैरों- हड्डियों में दर्द.

क्या हैं स्क्रीनिंग के तरीके?
सर्वाइकल कैंसर का जल्द पता लगाने और उचित उपचार के साथ इलाज संभव है. गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर में एडवांस स्क्रीनिंग गर्भाशय ग्रीवा और उसकी कोशिकाओं में किसी भी असामान्यता का पता लगाने में मदद कर सकती है.

एचपीवी टेस्ट (HPV Test)
ह्यूमन पेपिलोमा वायरस (HPV) 99 प्रतिशत मामलों में सर्वाकल कैंसर के लिए जिम्मेदार है. यह टेस्ट एचपीवी की उपस्थिति का पता लगाने में मदद कर सकता है. एचपीवी HPV का ज्यादा पता लगाने से आपको सर्वाइकल कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है.

वीआईए स्क्रीनिंग ( VIA Screening)
एसिटिक एसिड के साथ विज्युल इंस्पेक्शन गर्भाशय ग्रीवा के घावों का पता लगाने में मदद कर सकता है. 26-30 वर्ष की महिलाओं के लिए प्रभावी तरीका है, जिसमें सरल उपचार और सर्वाइकल कैंसर के शुरूआती लक्षणों का निदान शामिल है. वीआईए पॉजीटिव पाए जाने वाली महिलाओं का सर्वाइकल बायोप्सी के तुरंत बाद क्रायोथैरेपी के जरिए इलाज किया जा सकता है.

पेप स्मीयर टेस्ट (Pap test)
एक पेप स्मीयर टेस्ट गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में किसी भी तरह के बदलाव का पता लगाने के लिए एक पेल्विक टेस्ट है. डॉक्टर गर्भाशय ग्रीवा की सतह से सेल्स को एकत्रित करते हैं, ताकि इस तरह के कैंसर का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके. आमतौर पर 30 वर्ष या उससे अधिक उम्र की महिलाओं के लिए पीएपी टेस्ट की सिफारिश की जाती है. जरूरी होने पर एचपीवी टेस्ट (HPV Test ) के साथ संयुक्त रूप से पांच साल बाद फिर से कराया जा सकता है.

 

शुरुआती अवस्था में एचपीवी का आसानी से इलाज किया जा सकता है, लेकिन लापरवाही बरतने पर यह धीरे-धीरे सर्वाइकल कैंसर में विकसित होने लगता है, जिससे हालात बिगड़ सकते हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि टीकाकरण, नियमित स्क्रीनिंग और एडवांस टेस्ट की उपलब्धता के साथ स्थितियां पहले से बेहतर हो रही हैं, इस वजह से मृत्यु दर में भी कमी आ रही है.

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button