16 फरवरी को माघी पूर्णिमा, इस दिन भूल से भी कर दिए अगर ये काम, तो रुष्ठ हो कर चली जाएंगी मां लक्ष्मीMaghi Purnima on 16th February, if you do this work even by mistake, then Mother Lakshmi will go away with anger

शास्त्रों में पूर्णिमा (Purnima 2022) तिथि का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह में आने वाली पूर्णिमा का अपना अलग महत्व होता है. लेकिन कुछ पूर्णिमा खास होती हैं. इनमें से एक माघी पूर्णिमा (Maghi Purnima 2022) . माघ माह (Magh Month) में आने वाली पूर्णिमा को माघी पूर्णिमा के नाम से जाना जाता है. इस बार माघ पूर्णिमा 16 फरवरी, बुधवार के दिन पड़ रही है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने के बाद दान आदि करने से पुण्य की प्राप्ति होती है.
माघ पूर्णिमा के दिन व्रत, जप, हवन और पूजा आदि करने से विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. पंचाग के अनुसार इस बार माघ पूर्णिमा पर विशेष संयोग बन रहा है. इस बार आश्लेषा नक्षत्र और कर्क की युति हो रही है. इस विशेष संयोग के दिन क्या करें और क्या नहीं आइए जानें.
माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये चीजें (Magh Purnima 2022)
– धार्मिक मान्यता है कि इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. ऐसा करने से जीवन से दुर्भाग्य दूर हो जाता है.
– पूर्णिमा का दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को समर्पित होता है. इस दिन घर का आंगन में साफ-सफाई रखें. ऐसा करने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है.
– माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी काले रंग के वस्त्र धारण न करें. साथ ही, घर में शांति का वातावरण बनाए रखें. कलह-कलेश से दूरी बनाए रखें.
– मान्यता है कि माघ पूर्णिमा के दिन बाल, नाखून आदि नहीं कटवाने चाहिए. ऐसा करने से दोष लगता है. इतना ही नहीं, इस दिन घर के बड़े-बुजुर्गों का अपमान न करें. उनका आशीर्वाद लें. ऐसा करने से जीवन की सभी दिक्कतें दूर होती हैं.
– शास्त्रों में निहित है कि माघ पूर्णिमा के दिन किसी भी व्यक्ति की निंदा न करें. और न ही किसी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करें. ऐसा माना जाता है कि इससे मां लक्ष्मी हमेशा के लिए रुष्ठ होकपर चली जाती हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि sabkasandesh.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.