निराश न हों, अब भी दिल्ली में खरीद सकते हैं सस्ता आशियाना, जानें घर बैठे कैसे करें आवेदन Do not be disappointed, you can still buy cheap housing in Delhi, learn how to apply sitting at home
नई दिल्ली. दिल्ली में अपना पर्सनल स्पेस लेना आसान बात नहीं है. खासकर मध्यम वर्गीय लोगों के लिए बड़ा इन्वेस्टमेंट करना आसान नहीं होता. ऐसे में डीडीए की स्पेशल हाउसिंग स्कीम (special housing scheme) के जरिए लोग अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं. डीडीए ने यह स्कीम पिछले साल दिसम्बर में शुरू की थी और इसकी अंतिम तिथि सात फरवरी थी. लेकिन अब डीडीए ने आवेदन की तारीख बढ़ाकर दस मार्च कर दी है. ऐसे में अब यह उन लोगों के लिए सुनहरा मौका है जिन्होंने अंतिम तिथि मिस कर दी थी.
इसलिए बढ़ाई गई है डेट
सूत्रों के अनुसार इस स्कीम को आगे बढ़ाने के दो प्रमुख कारण हैं. एक तो कोरोना महामारी के कारण लोग आवेदन नहीं कर पाए थे. दूसरा डीडीए की तरफ से आकर्षक ऑफर दिए जाने के बाद भी इतने आवेदन नहीं आए थे, जितनी उम्मीद थी. ऐसे में डीडीए ने आवेदन की तिथि आगे बढ़ाने का फैसला लिया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस स्कीम का फायदा उठा सकें. जानकारी के अनुसार इस स्कीम में 18500 फ्लैट्स हैं, जिनके लिए अभी तक कुल 16 हजार आवेदन मिले हैं. लोगों की सुविधा के लिए यह स्कीम पूरी तरह ऑनलाइन है. दूसरी तरफ कुछ लोगों का मानना है कि प्राइवेट बिल्डर्स की तुलना में डीडीए के फ्लैट्स 20 से 25 प्रतिशत महंगे हैं. हालांकि डीडीए के फ्लैट्स का साइज बड़ा है.
प्रोसेसिंग फीस भी कर रही परेशान
स्कीम बेहतर होने के बावजूद कम आवेदन आने की एक वजह यह भी है कि हाउसिंग स्कीम में अप्लाई करने के लिए कई तरह फीस ली जा रही है. डीडीए ने पहली बार एप्लिकेशन प्रॉसेसिंग फीस लगाई है. रजिस्ट्रेशन फीस के साथ 1000 से लेकर 2000 रुपये की एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस लगाई गई है. यह नॉन रिफंडेबल है और यह फीस सभी वर्गों ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी के लिए है.बता दें कि इस योजना के तहत दिल्ली के कई इलाकों में 7 लाख रुपये से शुरू होकर 2.15 करोड़ रुपये तक आप घर खरीद सकते हैं. ये घर द्वारका, नरेला, रोहिणी, जसोला, जहांगीरपुरी, सिरासपुर, लोक नायक पुरम और शिवानी मार्ग पर उपलब्ध हैं.