छत्तीसगढ़

खुलेंगे सभी स्कूल, आंगनबाडी एवं पुस्तकालय’ ’सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक खेल एवं अन्य आयोजनों में मिली छूट’ ’कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश’खुलेंगे सभी स्कूल, आंगनबाडी एवं पुस्तकालय’ ’सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक खेल एवं अन्य आयोजनों में मिली छूट’ ’कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश’All schools, Anganwadi and libraries will open. ‘Exemption in social, religious, cultural sports and other events’ ‘The collector gave instructions in the meeting of the weekly deadline’

’खुलेंगे सभी स्कूल, आंगनबाडी एवं पुस्तकालय’
’सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक खेल एवं अन्य आयोजनों में मिली छूट’
’कलेक्टर ने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए निर्देश’

बिलासपुर 08 फरवरी 2022

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज मंथन सभाकक्ष में समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक ली। बैठक में चर्चा के दौरान उन्होंने जिले में घटते कोविड पाजिटिविटी दर को देखते हुए जिले में संचालित स्कूलों और विभिन्न संस्थाओं को खोलने के निर्देश दिए।
जारी निर्देश के अनुसार जिले में अब सभी स्कूलों, प्ले स्कूलों, आंगनबाड़ी तथा पुस्तकालयों के संचालन को प्रतिबंध से मुक्त कर दिया गया है।
उक्त संस्थाओं के संचालन में कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

जिले में पिछले सप्ताह से कोविड पाजिटिविटी दर 4 प्रतिशत से कम रही है तथा बच्चों की पढ़ाई किसी भी प्रकार से बाधित न हो।
इसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने उक्त निर्देश जारी किए।
कलेक्टर डॉ. मित्तर ने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में अभियान चलाकर बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें।

कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिले में अब सामाजिक, धार्मिक, खेल एवं अन्य गतिविधियों को भी प्रतिबंध से मुक्त किया गया है।
अब जिले में संचालित शॉपिंग मॉल, होलसेल दुकानें, थियेटर, मैरेज हॉल, होटल, रेस्टोरेंट आदि पूरी क्षमता के साथ खुलेंगी।
अब इन स्थलों के एक तिहाई क्षमता के साथ संचालन की बाध्यता समाप्त कर दी गयी है।
साप्ताहिक बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की समीक्षा करते हुए चकरभाठा, मस्तूरी, कोटा तथा तखतपुर के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के निर्माण कार्य तय समय में पूरा करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
डॉ. मित्तर ने इन स्कूलों को विजिट कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
उन्होंने आत्मांनद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को शासन की महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए स्कूलों के निर्माण एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं तय समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

डॉ. मित्तर ने विकास और निर्माण कार्यों तथा राज्य शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नल कनेक्शन की उपलब्धता के संबंध में जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले के कुल 1 हजार 867 स्कूलों में से 1 हजार 600 से अधिक स्कूलों में नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है।
इसी प्रकार नौ सौ से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में भी नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जा चुका है। अन्य स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भी नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने की व्यवस्थाएं की जा रही है।
कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में नल कनेक्शन की शत प्रतिशत उपलब्धता समय-सीमा में सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

लंबित राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में करें निराकरण –
कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए नामांतरण, सीमांकन, बटांकन आदि के संबंध में भी जानकारी ली। समीक्षा करते हुए कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने विवादित नामांतरणों की संख्या कम करने तथा लंबित राजस्व प्रकरणों को तय समय-सीमा में निपटारा करने के निर्देश उपस्थित राजस्व अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर डॉ. मित्तर ने बैठक में धान खरीदी के संबंध में भी जानकारी ली तथा धान खरीदी एवं उठाव की अच्छी प्रगति पर खुशी जाहिर करते हुए संबंधित अधिकारियों को बधाई भी दी। समय सीमा की बैठक में डॉ. मित्तर ने जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति, धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर के संचालन, राजीव युवा मितान क्लब, गोधन न्याय योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की तथा निर्धारित लक्ष्यों को तय समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

 

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरिश एस., अपर कलेक्टर सुश्री जयश्री जैन, नगर निगम आयुक्त श्री अजय कुमार त्रिपाठी सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button