देश दुनिया

शिमला में 10 साल की बच्ची सहित 7 लोगों की मौत, 714 नए केस सम्‍मिलित 10 साल की उम्र में 7 लोगों की मौत, 714 नया केस

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में सात कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है. मृतकों में शिमला की 10 वर्षीय लड़की और कांगड़ा का 22 वर्षीय युवक भी शामिल है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा अब 4033 पहुंच गया है. सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 7404 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 714 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इस दौरान 1554 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हिमाचल प्रदेश में अब 5431 सक्रिय मामले हैं.कम हो रहा केसों का ग्राफ
हिमाचल में जिस गति से एक्टिव केसों का ग्राफ ऊपर चढ़ा था, उसी तेजी से उतर भी रहा है. 17 दिनों में एक्टिव केस में लगभग 69 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई है. तीसरी लहर में 22 जनवरी को प्रदेश में 17295 एक्टिव केस हो गए थे और अब 7 फरवरी को यह कम होकर 5431 रह गए हैं.
सैंपलिंग में कमी
एक्टिव केस में कमी के साथ-साथ पॉजिटिविटी रेट में भी सुधार हुआ है. जनवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में पॉजिटिविटी रेट 20 प्रतिशत से अधिक थी, जबकि बीते 4 दिन के दौरान यह 13 प्रतिशत से अधिक नहीं गया. प्रदेश में 3 फरवरी को यह सर्वाधिक 20.37 प्रतिशत, 4 फरवरी को 12.23 प्रतिशत, 5 फरवरी को 9.16 प्रतिशत, 6 फरवरी को 12.23प्रतिशत और 07 फरवरी 9.64 प्रतिशत दर्ज किया गया.

मौत के आंकड़े डरावने लगे हैं
हिमाचल प्रदेश में बच्चे, नौजवान और वृद्ध सब कोरोना का काल बन रहे है. गत 22 दिन में 158 लोगों की जान कोरोना से गई है. प्रदेश में अब तक 4033 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. कोरोना से मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है.

Related Articles

Back to top button