Uncategorized

*कंडरका चौकी की पुलिस ने मोटर सायकल चोरी कर बेचने ग्राहक तलाश रहे 03 युवको को 03 मोटर सायकल के साथ किया गिरफ्तार*

*बेमेतरा:-* ज़िला एसपी-धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं एएसपी- पंकज पटेल, एसडीओपी- तेजराम पटेल के मार्गदर्शन पर संपत्ति संबंधी अपराधो पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत करने, सतत पेट्रोलिंग एवं गस्त सुदृढ कर संदिग्ध व्यक्तियो की गतिविधियो पर निगाह रखने आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया है। जिसके तहत विगत छह फरवरी को चौकी कंडरका स्टाफ को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति पिरदा चौक ग्राम पिरदा में रायपुर से मोटर सायकल चोरी कर लाकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे है कि सुचना पर कंडरका स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पिरदा चौक पहुचा तो संदेही पुलिस को देखकर मौके से भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर तीन आरोपियो दीपक चंद्राकर, शनी लहरे, चंदन चंद्रा को पकडा गया। जिनके पास से 03 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। उक्त तीनो आरोपियो से पुछताछ करने पर मोटर सायकल को चोरी कर बेचने ग्राहक तलासना बताये। आरोपी दीपक चंद्राकर के कब्जे से एक नीले कलर का मोटर सायकल साइन बिना नम्बर, कीमती करीबन 70,000/-रूपये, आरोपी चंदन चंद्रा के कब्जे से एक काले कलर का मोटर सायकल साईन पीछे नम्बर प्लेट पर क्रमांक CG 04 NK 9247 लिखा एवं सामने का नम्बर प्लेट नही है। कीमती करीबन 50,000/- रूपये, आरोपी शनी लहरे के कब्जे से एक काला आसमानी कलर का मोटर सायकल डिलक्स बिना नम्बर प्लेट कीमती करीबन 50,000/- रूपये, उक्त तीनो आरोपियो के कब्जे से 03 मोटर सायकल कीमती करीबन 1,70,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया। आरोपियो को उक्त वाहनो के संबंध में दस्तावेज पेश करने कहने पर उक्त वाहनो के संबंध में कोई दस्तावेज नही होना और वाहनो को जिला कोरबा एवं सिलतरा रायपुर क्षेत्र से चोरी कर बिक्री करने ग्राहक तलाश करना स्वीकार किये। जिसमे आरोपियो 1. दीपक चंद्राकर पिता मनहरण चंद्राकर उम्र 21 साल साकिन व थाना जैजैपुर जिला जांजगीर चांपा 2. चंदन चंद्रा पिता भगवानदास उम्र 21 साल साकिन आमागांव थाना जिला जांजगीर चांपा 3. शनी लहरे पिता शिवकुमार लहरे उम्र 19 साल साकिन गुमा थाना उरला जिला रायपुर के पास चोरी की मशरूका होने से इस्तगासा क्रमांक – 01/2022 धारा 41 (1+4)/379,34 भादवि के तहत विगत छह फरवरी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।उक्त कार्यवाही में चौकी कंडरका प्रभारी उप निरीक्षक रंजीत प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक भूषण ठाकुर, आरक्षक संजय पाटिल, गौतम ठाकुर, प्रदीप कौशल, योगेश साहू एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button