छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में गठित होगा राजीव युवा मितान क्लब

दुर्ग। युवा शक्ति को संगठित करने, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों एवं शासन की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब योजना का गठन किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने योजना के क्रियान्वयन एवं क्लब के गठन के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर जानकारी दी। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ क्लब का गठन करने कहा है। योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जिला स्तरीय समिति एवं अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय समिति का गठन किया जाएगा।

ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में पंचायत/वार्ड/वार्डों के समूह हेतु जनसंख्या के अनुपात में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष् कलेक्टर एवं जिला कोषालय अधिकारी व वित्त अधिकारी का संयुक्त चालु बैंक खाता खोला जाएगा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं उप कोषालय अधिकारी का संयुक्त चालु बैंक खाता एवं नगर निगम क्षेत्र में आयुक्त नगर निगम एवं अधीनस्थ लेखा अधिकारी का संयुक्त चालु बैंक खाता खोला जाएगा।

प्रत्येक राजीव युवा मितान क्लब के लिए अध्यक्ष/सचिव एवं कोषाध्यक्ष के नाम से एक संयुक्त बचत खाता खोला जाएगा। जिसमें अनुविभाग स्तरीय समिति के चालु बैंक खातों से क्लबों के बैंक खाते में राशि का अंतरण किया जाएगा। राजीव युवा मितान क्लब के गठन हेतु प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से राशि जारी किए जाएंगे। योजना के क्रियान्वयन हेतु विस्तृत जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है।

योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए संयुक्त सचिव  एम.डी. दीवान मोबाईल नंबर 9425541352 एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग हेमंत मोबइल नंबर 9424220390 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button